ETV Bharat / state

ग्रामीणों और खान मालिक के बीच विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर पथराव, ASP सहित कई घायल - Dispute over Granite Mine - DISPUTE OVER GRANITE MINE

Policemen injured in Stone Pelting, टोंक में खान मालिक और ग्रामीणों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. घटना में एएसपी सहित करीब 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

टोंक में पुलिस पर पथराव
टोंक में पुलिस पर पथराव (ETV Bharat Tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 4:38 PM IST

टोंक. जिले के मालपुरा उपखंड के सिंधोलिया गांव में ग्रेनाइट खान पर ग्रामीण और खान संचालक के बीच विवाद हो गया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण के बीच लाठीभाटा जंग हुई, जिसमें एडिशनल एसपी मालपुर सहित लगभग 12 पुलिस वाले घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया. घटना के बाद मौके पर आसपास के थानों के साथ ही जिला मुख्यालय से जाप्ता भेजा गया है. फिलहाल गांव में भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता मौजूद है.

एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंधोलिया गांव में एक माइंस पर ग्रामीण और खान संचालन के बीच विवाद हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची. यहां ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में उन्हें भी चोट लगी है. वहीं, करीब 12 पुलिसकर्मी भी इस घटना में घायल हुए हैं. इस मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें. खेतड़ी में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, गाड़ी से कुचलने का प्रयास... 2 वनकर्मी घायल - Attacked on forest department team

दरअसल, टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के लांबाहरि सिंह थाना क्षेत्र के गांव सिंधोलिया गांव में 2021 में स्वीकृत ग्रेनाइट की एक माइंस पर पहले स्टे था, लेकिन लगभग 10 दिन पहले खान संचालक के पक्ष में स्टे हट गया. सोमवार की सुबह खान मालिक ने खान पर खनन कार्य की तैयारियां शुरू की तो ग्रामीण विरोध जताने लगे. ग्रामीणों के अनुसार यह चारागाह का क्षेत्र है और वह अपने पशुओं को यहां चराते आए हैं. आरोप है कि ग्रामीणों ने खान के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों ने बताया कि इस खान पर पहले स्टे था और वह नहीं चाहते कि उनके चारागाह क्षेत्र में खनन कर प्रकृति व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जाए. इसको लेकर विवाद हो गया था.

टोंक. जिले के मालपुरा उपखंड के सिंधोलिया गांव में ग्रेनाइट खान पर ग्रामीण और खान संचालक के बीच विवाद हो गया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण के बीच लाठीभाटा जंग हुई, जिसमें एडिशनल एसपी मालपुर सहित लगभग 12 पुलिस वाले घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया. घटना के बाद मौके पर आसपास के थानों के साथ ही जिला मुख्यालय से जाप्ता भेजा गया है. फिलहाल गांव में भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता मौजूद है.

एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंधोलिया गांव में एक माइंस पर ग्रामीण और खान संचालन के बीच विवाद हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची. यहां ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में उन्हें भी चोट लगी है. वहीं, करीब 12 पुलिसकर्मी भी इस घटना में घायल हुए हैं. इस मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें. खेतड़ी में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, गाड़ी से कुचलने का प्रयास... 2 वनकर्मी घायल - Attacked on forest department team

दरअसल, टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के लांबाहरि सिंह थाना क्षेत्र के गांव सिंधोलिया गांव में 2021 में स्वीकृत ग्रेनाइट की एक माइंस पर पहले स्टे था, लेकिन लगभग 10 दिन पहले खान संचालक के पक्ष में स्टे हट गया. सोमवार की सुबह खान मालिक ने खान पर खनन कार्य की तैयारियां शुरू की तो ग्रामीण विरोध जताने लगे. ग्रामीणों के अनुसार यह चारागाह का क्षेत्र है और वह अपने पशुओं को यहां चराते आए हैं. आरोप है कि ग्रामीणों ने खान के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों ने बताया कि इस खान पर पहले स्टे था और वह नहीं चाहते कि उनके चारागाह क्षेत्र में खनन कर प्रकृति व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जाए. इसको लेकर विवाद हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.