भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक सड़क हादसा हो गया. सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे 10 लोगों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने उपचार के दौरान आरबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे में घायल हुए 8 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
इनकी हुई मौत : नदबई एसएचओ दौलत साहू ने बताया कि सजोला निवासी नीरज (42) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि देशराज (20) की उपचार के दौरान देर रात को मौत हो गई. मृतक का शव रात को ही नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया था. सोमवार सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. हादसे में 8 घायल हुए हैं, जिनका आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 14 साल के किशोर की मौत, 2 घायल
गिट्टियों के कारण अनियंत्रित हुई कार : हादसे में घायल हुए रोहित ने बताया कि रविवार शाम को स्कॉर्पियो गाड़ी से गांव सजोला से सगाई कार्यक्रम में शामिल होने गांव सरसेना जा रहे थे. गाड़ी में दस लोग सवार थे. कुम्हेर-नदबई सड़क मार्ग पर बमूरकी गांव के पास सड़क पर गिट्टियां पड़ीं थीं, जिनसे गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इसके बाद गाड़ी सड़क से नीचे खेतों में जाकर पलट गई. गाड़ी पलटते ही चीख-पुकार मच गई. गाड़ी पलटी हुई देखकर ग्रामीण भी दौड़ाकर मौके पर पहुंच गए और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.