गयाः यूपी सड़क हादसे में बिहार के 8 लोगों की मौत हो गयी. घटना यूपी के मथुरा-अलीगढ़ के बीच कोसी-शेरगढ़ रोड पर सात विस्वा नगरिया की है. सभी मजदूर पिकअप में सवार थे. इसमें बच्चे भी शामिल थे. सभी लोग हरियाणा ईंट-भट्ठा में काम करने के लिए जा रहे थे. हालांकि प्रशासन की ओर से पांच लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. इस घटना में कई लोग घायल हैं.
मथुरा में सड़क हादसाः घटना की जानकारी मिलने के बाद गया में रहने वाले परिजन यूपी के लिए रवाना हो गए हैं. गया जिले के कोच थाना अंतर्गत हिच्छापुर गांव से मजदूर अपने परिवार के साथ हरियणा जा रहे थे. ये लोग गया से अलीगढ़ तक ट्रेन से गए थे. अलीगढ़ स्टेशल से पिकअप में सवार होकर हरियाणा के पलवल जिला जा रहे थे. इसी दौरान मथुरा-अलीगढ़ के बीच पिकअप अनियंत्रित हो गया.
बिहार के मजदूर की मौत यूपी में मौतः जानकारी के अनुसार पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मार दी. पोल में टक्कर लगते ही बिजली का तार टूटकर पिकअप पर गिरने लगा. जान बचाने के लिए लोग पिकअप से कूदने लगे. इसी दौरान चालक ने पिकअप पीछे करने के चक्कर में मजदूर को कुचल दिया. इस घटना में महिला-पुरुष और बच्चे की मौत हो गयी. कई घायल हैं जिनका इलाज यूपी के जिला अस्पताल में चल रहा है.
इनकी हुई मौतः इस संबंध में कोच प्रखंड के उतरन पंचायत के मुखिया रामनिवास प्रसाद ने बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत की अभी तक जानकारी है. जानकारी के अनुसार मृतकों में हिच्छापुर गांव की गौरी देवी (35), पति सिकंदर मांझी, पुत्री कोमल कुमारी(2), कुंती देवी(28), पति प्रेम मांझी, पुत्री प्रियंका कुमारी(2) का नाम फिलहाल मृतकों की सूची में बताया गया है. अन्य मौत का आंकड़ा स्पष्ट नहीं है. कोच थानाध्यक्ष ने इसकी छानबीन की बात कही है.
"इलाके के कुछ लोगों की मौत यूपी में हो गई है. सभी लोग हरियाणा जा रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ है. मौत का आंकड़ा स्पष्ट नहीं है. पूरी डिटेल्स आने पर जानकारी दी जाएगी." -धनंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोच
यह भी पढ़ेंः गया में तेज रफ्तार कार ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, औरंगाबाद के रहने वाले पिता-पुत्र समेत 3 की मौत