कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के अन्तर्गत कोटद्वार रेंज के गुलरझाला बीट में वनाग्नि की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दो सप्ताह पूर्व लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज अनर्गल गुलरझाला बीट में आग लगाने वाले आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया, लेकिन दूसरा आरोपी वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गया.
वन विभाग के डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत ने जानकारी दी कि आरोपी राकेश पुत्र केसर निवासी उदयरामपुर पोस्ट आफिस कलालघाटी कोटद्वार को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में न्यायालय में पेश जेल भेज दिया है. वनाग्नि की घटना को अंजाम देने वाले पूर्व में दूसरे अभियुक्त रोशन पुत्र आनंद निवासी उदयरामपुर पोस्ट आफिस कलालघाटी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था.
लैंसडाउन वन प्रभाग में वनाग्नि की घटना को अंजाम देने के आरोप में वन विभाग ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडाउन जयहरीखाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वन कर्मी कुल्हाड़ गांव के नापखेत से आग बुझा कर लौटे तो सड़क के मोड़ पर एक व्यक्ति आग लगाने की घटना को अंजाम देते रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
कुछ दूरी पर पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूरों द्वारा वनाग्नि की घटना को अंजाम देने पर चार लोगों को गिरफ्तार किया. चारों लोग नेपाल के रहने वाले हैं. राजेन्द्र, सतीश कुमार, रंजीत, टेकाराम ने आग लगाने की बात स्वीकार भी की है. वन की टीम ने गिरफ्तार लोगों को लैंसडाउन थाना प्रभारी मोहम्मद अकरम के हवाले कर दिया है. लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चारों लोगों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
खिर्सू नागदेव रेंज में वनाग्नि मामला, बिहार के पांच मजदूरों के खिलाफ मुकदमा, लैंसडाउन में एक अरेस्ट
सुर्खियों में उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर की घटनाएं, आज 47 मामले दर्ज, आग बुझाने के लिए तैनात की गई