हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के कुछ महीने बचे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. बात उत्तराखंड की करें तो प्रदेश के सभी पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.नैनीताल लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है, यहां से वर्तमान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सांसद हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दोनों पार्टियों के इच्छुक नेता अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियां हर हाल में नैनीताल लोकसभा सीट को जीतना चाहती हैं. इस सीट पर पार्टी अपने मजबूत प्रत्याशी को उतारना चाहती है. जिससे नैनीताल लोकसभा सीट को आसानी से जीता जा सके.भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मंथन में जुटी हुई हैं.बात भारतीय जनता पार्टी के करें तो वर्तमान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल सीट से सांसद हैं.अजय भट्ट को इस सीट पर सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है. इसके अलावा किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने की खुलकर दावेदारी जता चुके हैं. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट का कहना है कि उन्होंने कभी भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मांगा है. टिकट देना और ना देना पार्टी हाईकमान का काम है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं और हाईकमान जो भी आदेश करेगा, उसका पालन किया जाएगा.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: टिकट के लिए दावेदारी कर रहे BJP के बड़े नेता, अजय भट्ट ने दी संयम बरतने की नसीहत
भारतीय जनता पार्टी जिसको भी टिकट देगी सब मिलकर उसके लिए काम करेंगे. वहीं नैनीताल सीट से सबसे मजबूत दावेदार के रूप में नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य को माना जा रहा है. यशपाल आर्य को तराई का कद्दावर नेता माना जाता है. यशपाल आर्य का हल्द्वानी में रहते हैं. लेकिन उनकी पकड़ उधम सिंह नगर में भी है.यशपाल आर्य भी नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खुलकर दावेदारी पेश कर चुके हैं. इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी और उधम सिंह नगर के शांतिपुरी के रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गणेश उपाध्याय भी कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए खुलकर दावेदारी पेश कर चुके हैं. गणेश उपाध्याय का कहना है कि छात्र राजनीति से लेकर किसानों की हक की लड़ाई लड़ते हुए वह जनता की सेवा करते आए हैं. साथ ही पार्टी के लिए लगातार अपना योगदान दे रहे हैं.
पढ़ें-नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर कांग्रेस में दावेदारों की लगी होड़, अब गणेश उपाध्याय ने ठोकी ताल
ऐसे में इस बार वह नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. फिलहाल दोनों पार्टियों में दावेदार खुलकर सामने आ रहे हैं. लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें तो दोनों पार्टियों में सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर बीजेपी से अजय भट्ट और कांग्रेस से यशपाल आर्य को देखा जा रहा है.लेकिन टिकट किसको मिलेगा यह आने वाला समय बताएगा. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले दावेदारी को लेकर राजनीति गर्म हो चुकी है. संभावित दावेदार अपने-अपने पक्ष में माहौल भी बना रहे हैं.