छपरा: बिहार के छपरा में पिकअप वैन पलटी है. यह घटना छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर रायपुरा-बाईपास मोड़ के पास हुई है. जहां तेज रफ्तार पिकअप वैन पलट गई. जिस पर सवार सभी 31 मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है.
असंतुलित होकर पिकअप वैन पलटी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एफसीआई गोदाम छपरा के मजदूर को परसा के लिए एक पिकअप के द्वारा ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पिकअप के चालक ने अपना संतुलन खो दिया. जिससे पिकअप पर सवार 31 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को गरखा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद 3 मजदूरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
हादसे में 31 मजदूर घायल: वहीं, 7 मजदूरों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी 21 मजदूरों का गरखा सीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर अवस्था में घायल लोगों को पटना और छपरा रेफर किया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
"हमलोग पिकअप वैन से एफसीआई गोदाम छपरा से परसा जा रहे थे, तभी रायपुरा-बाईपास मोड़ के पास अचानक ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया. जिस वजह से वैन पलट गई. 30-31 लोग गाड़ी पर सवार थे, सभी लोग घायल हैं."- घायल मजदूर
ये भी पढ़ें:
छपरा में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी तीन बाइक में टक्कर, 6 लोग घायल - Uncontrollable truck hits bike