भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के नगला अरौदा में दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी हो गई. छोटे से विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थराव और फायरिंग हुई. गोली लगने से दो युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तनाव के हालात को देखते हुए गांव में आरएसी और क्यूआरटी का जाप्ता तैनात किया गया है.
बयाना सदर थाना एसएचओ रामदीन शर्मा ने बताया कि नगला अरौदा में सोमवार दोपहर बाद ओमेश पुत्र गोविंद जाटव अपने बीमार पिता के लिए गांव के ही एक निजी क्लीनिक पर दवाई लेने गया था. रास्ते में ओमेश एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक खरीदने रुक गया. दुकान के पास ही विजय भान पुत्र रघुनाथ और चंद्रभान पुत्र चिरंजी गुर्जर खड़े थे. ओमेश, विजयभान और चंद्रभान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर विजयवान और चंद्रभान ने ओमेश के साथ मारपीट कर दी. दुकान से घर पहुंचकर उमेश ने पूरी घटना परिजनों को बताई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया.
पढ़ें. दो पक्षों के झगड़े में चाकूबाजी , युवक गंभीर रूप से घायल
पेट और हाथ में लगी गोली: आरोप है कि विजयभान पक्ष की ओर से अवैध कट्टे से फायरिंग की गई, जिसमें ओमेश पक्ष के दीपक पुत्र पतराम जाटव और पासवान पुत्र महेश जाटव के पेट और हाथ में गोली लगी. दोनों गंभीर घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरबीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर बयाना से एडिशनल एसपी बृजेंद्र सिंह भाटी, डिप्टी एसपी अमर सिंह मीना, कोतवाली एसएचओ बाबूलाल गुर्जर, सदर थाना एसएचओ रामदीन शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल गांव में आरएसी और क्यूआरटी का जाप्ता तैनात किया गया है. एसएचओ ने बताया कि दोनों पक्षों से समझाइश की गई है. फिलहाल मौके पर शांति है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.