ETV Bharat / state

'काल' बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, कुछ घंटों में हुए दो हादसे, 2 की मौत, 2 घायल - Road Accident in Dausa - ROAD ACCIDENT IN DAUSA

सोमवार देर रात को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कुछ घंटों के अंतराल पर दो हादसे में हुए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए. अलवर में भी सोमवार देर रात को बाइक-बोलेरो की भिड़ंत में एक की मौत हो गई.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (Etv Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 3:47 PM IST

दौसा. जिले से गुजर रहे देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार देर रात भी एक्सप्रेसवे पर कुछ घंटों के अंतराल में दो अलग-अलग हादसे हुए, जिसमें दो लोगों को मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. पहला हादसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के उदयपुरिया गांव के समीप सोमवार रात करीब 1 बजे एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 200 के पास हुआ है. वहीं, दूसरा हादसा भी तड़के करीब 4 बजे पिलर नंबर 199 के पास हुआ है. थाना क्षेत्र में हुए इन हादसों के घटनास्थल की दूरी करीब 1 किलोमीटर है.

आगे चल रहे ट्रक में घुसा ट्रक : जिले के नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया कि सोमवार देर रात को दो ट्रक एक्सप्रेस-वे से होते हुए दौसा से लालसोट की तरफ जा रहे थे. इस दौरान थाना क्षेत्र के उदयपुरिया गांव के समीप रात करीब 1 बजे पीछे चल रहा ट्रक आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ा. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक और खलासी को एंबुलेंस की सहायता से दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रक में मौजूद खलासी मोहम्मद कैफ (19) पुत्र मुजफ्फर निवासी नदालई यूपी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, ट्रक चालक मोहम्मद मिया की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, दंपती की मौत, बेटा-बहू घायल

अज्ञात वाहन में पीछे से घुसी कार : इसी प्रकार दूसरा हादसा अलसुबह करीब 4 बजे पहले वाले हादसे से करीब 1 किलोमीटर पहले 199 नंबर पिलर के पास घटित हुआ. नांगल राजावतान थाने के एएसआई मोहनलाल ने बताया कि दूसरे हादसे में पीछे चल रही एक कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें कार सवार अनिल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी दिल्ली की मौत हो गई. वहीं, कार सवार प्रेम सिंह गंभीर घायल हो गया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

अलवर में बाइक-बोलेरो की भिड़ंत : राजगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल दयाचंद ने बताया कि सोमवार देर रात को एक हादसा हुआ. सेढ़ की नांगल, बल्लुपुरा निवासी मातादीन जोगी पुत्र दीपाराम जोगी व उसका साथी रघुराज जोगी पुत्र किशोर जोगी बाइक पर सवार होकर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गोठड़ा में आयोजित पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. गांव झांकड़ा में सामने से आ रही बोलेरो और बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार मातादीन जोगी की मृत्यु हो गई और रघुराज जोगी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए गढ़ी सवाईराम चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायल रघुराज जोगी को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. परबतसर में आपस में टकराई दो पिकअप, 2 की मौत और एक घायल - Road accident in Parbatsar

दौसा. जिले से गुजर रहे देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार देर रात भी एक्सप्रेसवे पर कुछ घंटों के अंतराल में दो अलग-अलग हादसे हुए, जिसमें दो लोगों को मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. पहला हादसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के उदयपुरिया गांव के समीप सोमवार रात करीब 1 बजे एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 200 के पास हुआ है. वहीं, दूसरा हादसा भी तड़के करीब 4 बजे पिलर नंबर 199 के पास हुआ है. थाना क्षेत्र में हुए इन हादसों के घटनास्थल की दूरी करीब 1 किलोमीटर है.

आगे चल रहे ट्रक में घुसा ट्रक : जिले के नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया कि सोमवार देर रात को दो ट्रक एक्सप्रेस-वे से होते हुए दौसा से लालसोट की तरफ जा रहे थे. इस दौरान थाना क्षेत्र के उदयपुरिया गांव के समीप रात करीब 1 बजे पीछे चल रहा ट्रक आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ा. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक और खलासी को एंबुलेंस की सहायता से दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रक में मौजूद खलासी मोहम्मद कैफ (19) पुत्र मुजफ्फर निवासी नदालई यूपी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, ट्रक चालक मोहम्मद मिया की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, दंपती की मौत, बेटा-बहू घायल

अज्ञात वाहन में पीछे से घुसी कार : इसी प्रकार दूसरा हादसा अलसुबह करीब 4 बजे पहले वाले हादसे से करीब 1 किलोमीटर पहले 199 नंबर पिलर के पास घटित हुआ. नांगल राजावतान थाने के एएसआई मोहनलाल ने बताया कि दूसरे हादसे में पीछे चल रही एक कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें कार सवार अनिल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी दिल्ली की मौत हो गई. वहीं, कार सवार प्रेम सिंह गंभीर घायल हो गया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

अलवर में बाइक-बोलेरो की भिड़ंत : राजगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल दयाचंद ने बताया कि सोमवार देर रात को एक हादसा हुआ. सेढ़ की नांगल, बल्लुपुरा निवासी मातादीन जोगी पुत्र दीपाराम जोगी व उसका साथी रघुराज जोगी पुत्र किशोर जोगी बाइक पर सवार होकर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गोठड़ा में आयोजित पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. गांव झांकड़ा में सामने से आ रही बोलेरो और बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार मातादीन जोगी की मृत्यु हो गई और रघुराज जोगी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए गढ़ी सवाईराम चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायल रघुराज जोगी को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. परबतसर में आपस में टकराई दो पिकअप, 2 की मौत और एक घायल - Road accident in Parbatsar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.