ETV Bharat / state

बूंदी के 7 विद्यालयों को मिली पीएम श्री की सौगात, हर विद्यालय को मिलेंगे 2 करोड़ - Bundi received PM Shri gift

PM Shri Schools Scheme Second Phase, दूसरे चरण में बूंदी जिले के सात विद्यालयों का पीएम श्री के लिए चयन हुआ है. इससे पहले योजना के पहले चरण में जिले में 5 विद्यालयों को ये दर्जा मिला था. दूसरे चरण की स्वीकृति के बाद अब जिले में पीएम श्री स्कूलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

PM Shri Schools Scheme Second Phase
PM Shri Schools Scheme Second Phase
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 10:27 PM IST

बूंदी. राजस्थान के 237 राजकीय विद्यालयों को केंद्र सरकार ने पीएम श्री स्कूल योजना के दूसरे चरण में राज्य सरकार की अनुशंसा पर प्रदेश के पीएम श्री का दर्जा दिया है. योजना के दूसरे चरण में बूंदी जिले के सात विद्यालयों का पीएम श्री के लिए चयन हुआ है. इससे पहले योजना के पहले चरण में जिले के पांच विद्यालयों को ये दर्जा मिला था. दूसरे चरण की स्वीकृति के बाद अब जिले में पीएम श्री स्कूलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई हैं. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र व्यास ने बताया कि केंद्र प्रवर्तित पीएम श्री स्कूल योजना के द्वितीय चरण में जिले के 7 विद्यालयों सहित प्रदेश के कुल 237 पीएम श्री स्कूलों का चयन किया गया है. प्रथम चरण में प्रदेश के 402 विद्यालयों का चयन हुआ था. योजना में अब तक राज्य के कुल 639 विद्यालयों का चयन हो चुका है.

दूसरे चरण में राज्य के 237 स्कूलों का हुआ चयन : पीएम श्री स्कूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसके तहत 5 साल की कार्य योजना बनाई गई है. केंद्र सरकार की ओर से इन विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 5 साल में दो करोड़ रुपए का फंड मिलेगा, जिससे कक्षा, स्कूल मैदान, शिक्षक सुविधा, लैब, शौचालय फेसिलिटी सहित हर जरूरी विकास के काम किए जाएंगे. देश में 5422 पीएम श्री स्कूल संचालित हैं. राजस्थान में पहले से ही 402 स्कूलों का संचालन किया जा चुका है. अब दूसरे चरण में 237 स्कूल और मिलने के बाद इनकी संख्या 639 हो जाएगी. दूसरे चरण में नई सूची में 83 स्कूल प्रारंभिक और 154 माध्यमिक शिक्षा विभाग से हैं.

इसे भी पढ़ें - पीएम श्री योजना में चयनित डीडवाना कुचामन जिले के 18 विद्यालय बनेंगे मॉडल स्कूल

जिले के 7 स्कूलों का चयन : जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र व्यास ने बताया कि केंद्र प्रवर्तित पीएम श्री स्कूल योजना के द्वितीय चरण में जिले के 7 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है, जिसमें 4 उच्च माध्यमिक, 2 उच्च प्राथमिक व 1 प्राथमिक विद्यालय सम्मिलित हैं. इसके चयन के बाद जिले में अब 12 पीएम श्री स्कूल हो चुके हैं. पहले चरण में चयनित पांचों विद्यालय उच्च माध्यमिक थे.

ये मिलेंगे फायदे : मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा के अनुसार पीएम श्री स्कूल योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा के अनुरूप सभी स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण समान व समावेशी शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर विद्यालयों का संपूर्ण रुपान्तरण करना है. पीएम श्री स्कूल योजना में प्राप्त बजट से चाइल्ड फ्रेंडली फर्निचर, अधिगम संवर्धन कार्यक्रम, 21वीं सदी के कौशल, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, एक्सपोजर विजिट, डिजिटल लाइब्रेरी, बालिकाओं हेतु किशोरावस्था कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत इंटर्नशिप, गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग, हरित विद्यालय गतिविधियां, सामुदायिक गतिशीलता, संस्था प्रधानों व शिक्षकों के क्षमता संवर्धन, योग शिक्षक, खेल मैदान, खेल सामग्री, हेल्थ केम्प व आधारभूत संरचनात्मक आदि के फायदे विद्यार्थियों को मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें - PM SHRI Scheme : प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर संवरेंगे प्रदेश के 402 राजकीय स्कूल

ये हैं जिले के पीएम श्री स्कूल

प्रथम चरण
1 राउमावि, रामगंज बालाजी उमावि बून्दी ब्लॉक
2 राउमावि, धोवड़ा उमावि हिण्ड़ोली ब्लॉक
3 राउमावि, मायजा उमावि केशोराय पाटन ब्लॉक
4 राउमावि, जैतपुर उमावि नैंनवां ब्लॉक
5 राउमावि, बरूंधन उमावि तालेड़ा ब्लॉक

द्वितीय चरण
6 राउमावि बून्दी उमावि बून्दी ब्लॉक
7 राप्रावि झापड़ी प्रावि हिण्ड़ोली ब्लॉक
8 राउमावि, इन्द्रगढ़ उमावि केशोराय पाटन ब्लॉक
9 राउमावि, कापरेन उमावि केशोरायपाटन ब्लॉक
10 राउप्रावि, शंकरपुरा, लाखेरी उप्रावि केशोरायपाटन ब्लॉक
11 राउमावि, नैंनवां उमावि नैनवा ब्लॉक
12 राउप्रावि, देवरिया उप्रावि तालेड़ा ब्लॉक

बूंदी. राजस्थान के 237 राजकीय विद्यालयों को केंद्र सरकार ने पीएम श्री स्कूल योजना के दूसरे चरण में राज्य सरकार की अनुशंसा पर प्रदेश के पीएम श्री का दर्जा दिया है. योजना के दूसरे चरण में बूंदी जिले के सात विद्यालयों का पीएम श्री के लिए चयन हुआ है. इससे पहले योजना के पहले चरण में जिले के पांच विद्यालयों को ये दर्जा मिला था. दूसरे चरण की स्वीकृति के बाद अब जिले में पीएम श्री स्कूलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई हैं. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र व्यास ने बताया कि केंद्र प्रवर्तित पीएम श्री स्कूल योजना के द्वितीय चरण में जिले के 7 विद्यालयों सहित प्रदेश के कुल 237 पीएम श्री स्कूलों का चयन किया गया है. प्रथम चरण में प्रदेश के 402 विद्यालयों का चयन हुआ था. योजना में अब तक राज्य के कुल 639 विद्यालयों का चयन हो चुका है.

दूसरे चरण में राज्य के 237 स्कूलों का हुआ चयन : पीएम श्री स्कूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसके तहत 5 साल की कार्य योजना बनाई गई है. केंद्र सरकार की ओर से इन विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 5 साल में दो करोड़ रुपए का फंड मिलेगा, जिससे कक्षा, स्कूल मैदान, शिक्षक सुविधा, लैब, शौचालय फेसिलिटी सहित हर जरूरी विकास के काम किए जाएंगे. देश में 5422 पीएम श्री स्कूल संचालित हैं. राजस्थान में पहले से ही 402 स्कूलों का संचालन किया जा चुका है. अब दूसरे चरण में 237 स्कूल और मिलने के बाद इनकी संख्या 639 हो जाएगी. दूसरे चरण में नई सूची में 83 स्कूल प्रारंभिक और 154 माध्यमिक शिक्षा विभाग से हैं.

इसे भी पढ़ें - पीएम श्री योजना में चयनित डीडवाना कुचामन जिले के 18 विद्यालय बनेंगे मॉडल स्कूल

जिले के 7 स्कूलों का चयन : जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र व्यास ने बताया कि केंद्र प्रवर्तित पीएम श्री स्कूल योजना के द्वितीय चरण में जिले के 7 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है, जिसमें 4 उच्च माध्यमिक, 2 उच्च प्राथमिक व 1 प्राथमिक विद्यालय सम्मिलित हैं. इसके चयन के बाद जिले में अब 12 पीएम श्री स्कूल हो चुके हैं. पहले चरण में चयनित पांचों विद्यालय उच्च माध्यमिक थे.

ये मिलेंगे फायदे : मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा के अनुसार पीएम श्री स्कूल योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा के अनुरूप सभी स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण समान व समावेशी शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर विद्यालयों का संपूर्ण रुपान्तरण करना है. पीएम श्री स्कूल योजना में प्राप्त बजट से चाइल्ड फ्रेंडली फर्निचर, अधिगम संवर्धन कार्यक्रम, 21वीं सदी के कौशल, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, एक्सपोजर विजिट, डिजिटल लाइब्रेरी, बालिकाओं हेतु किशोरावस्था कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत इंटर्नशिप, गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग, हरित विद्यालय गतिविधियां, सामुदायिक गतिशीलता, संस्था प्रधानों व शिक्षकों के क्षमता संवर्धन, योग शिक्षक, खेल मैदान, खेल सामग्री, हेल्थ केम्प व आधारभूत संरचनात्मक आदि के फायदे विद्यार्थियों को मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें - PM SHRI Scheme : प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर संवरेंगे प्रदेश के 402 राजकीय स्कूल

ये हैं जिले के पीएम श्री स्कूल

प्रथम चरण
1 राउमावि, रामगंज बालाजी उमावि बून्दी ब्लॉक
2 राउमावि, धोवड़ा उमावि हिण्ड़ोली ब्लॉक
3 राउमावि, मायजा उमावि केशोराय पाटन ब्लॉक
4 राउमावि, जैतपुर उमावि नैंनवां ब्लॉक
5 राउमावि, बरूंधन उमावि तालेड़ा ब्लॉक

द्वितीय चरण
6 राउमावि बून्दी उमावि बून्दी ब्लॉक
7 राप्रावि झापड़ी प्रावि हिण्ड़ोली ब्लॉक
8 राउमावि, इन्द्रगढ़ उमावि केशोराय पाटन ब्लॉक
9 राउमावि, कापरेन उमावि केशोरायपाटन ब्लॉक
10 राउप्रावि, शंकरपुरा, लाखेरी उप्रावि केशोरायपाटन ब्लॉक
11 राउमावि, नैंनवां उमावि नैनवा ब्लॉक
12 राउप्रावि, देवरिया उप्रावि तालेड़ा ब्लॉक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.