ETV Bharat / state

गोपालगंज में सात दिवसीय महारुद्र महायज्ञ, 51 सौ कन्या व महिलाओं ने निकाली जलभरी यात्रा

गोपालगंज जिले के खुटवनिया गांव में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय महारुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसको लेकर शुक्रवार को जलभरी यात्रा निकाली गई. 51 सौ महिलाएं शमिल हुईं. जलभरी यात्रा का दृश्य अलौकिक था. पूरा इलाका भगवमय हो चुका था. हाथी घोड़ा बैंड बजा के साथ जलभरी यात्रा निकाली गई थी. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज में जलभरी यात्रा.
गोपालगंज में जलभरी यात्रा.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 9:38 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड स्थित खुटवनिया गांव में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय महारुद्र महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को जलभरी यात्रा निकाली गई. जलभरी यात्रा में 51 सौ महिलाएं शमिल हुईं. विद्वानों द्वारा मंत्रोचारण के साथ कलश में जल स्थापित किया गया. जल भरी यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा महौल भक्तिमय हो गया.

गोपालगंज में सात दिवसीय महारुद्र महायज्ञ
गोपालगंज में सात दिवसीय महारुद्र महायज्ञ.

भव्य मंदिर का निर्माण करायाः यज्ञ समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया भूपेंद्र चौबे ने बताया खुटवनिया गांव में करीब एक करोड़ की लागत से राम-जानकी, हनुमान जी और शंकर भगवान के अलावा कई देवी देवताओं की भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है. आकर्षक और भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को 51 सौ कन्याओं और महिलाएं जलभरी यात्रा में शामिल हुईं. इसी के साथ सात दिवसीय महारूद्र महायज्ञ की शुरुआत हो गई. 14 मार्च को पूर्णाहुति के बाद यज्ञ का समापन होगा.

जलभरी यात्रा
जलभरी यात्रा

वैदिक मंत्रों से यज्ञ कराया जाएगा: यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बनारस से 51 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों से यज्ञ कराया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संतों का आगमन होनेवाला है. जबकि कथावाचक के रूप में देवकीनंदन जी महाराज और गौरांगी गौरी, पीतांबरा पीठ के पीठाधीश्वर महर्षि शिवानंद परमहंस और विश्वंभर दास जी महाराज का आगमन हो चुका है. अयोध्या से यज्ञ के महंत बृजमोहन दास के अलावा यज्ञाचार्य के रूप में प्रो शैलेश मणि त्रिपाठी यज्ञ का संचालन करेंगे.

गोपालगंज में जलभरी यात्रा
गोपालगंज में जलभरी यात्रा.


"हाथी-घोड़ा बैंड बजा के साथ जलभरी यात्रा निकाली गई थी. इस यज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसको सफल बनाने के लिए पुलिस बल और वोलेंटियर को तैनात किया गया है."- भूपेंद्र चौबे, यज्ञ समिति के अध्यक्ष

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड स्थित खुटवनिया गांव में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय महारुद्र महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को जलभरी यात्रा निकाली गई. जलभरी यात्रा में 51 सौ महिलाएं शमिल हुईं. विद्वानों द्वारा मंत्रोचारण के साथ कलश में जल स्थापित किया गया. जल भरी यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा महौल भक्तिमय हो गया.

गोपालगंज में सात दिवसीय महारुद्र महायज्ञ
गोपालगंज में सात दिवसीय महारुद्र महायज्ञ.

भव्य मंदिर का निर्माण करायाः यज्ञ समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया भूपेंद्र चौबे ने बताया खुटवनिया गांव में करीब एक करोड़ की लागत से राम-जानकी, हनुमान जी और शंकर भगवान के अलावा कई देवी देवताओं की भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है. आकर्षक और भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को 51 सौ कन्याओं और महिलाएं जलभरी यात्रा में शामिल हुईं. इसी के साथ सात दिवसीय महारूद्र महायज्ञ की शुरुआत हो गई. 14 मार्च को पूर्णाहुति के बाद यज्ञ का समापन होगा.

जलभरी यात्रा
जलभरी यात्रा

वैदिक मंत्रों से यज्ञ कराया जाएगा: यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बनारस से 51 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों से यज्ञ कराया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संतों का आगमन होनेवाला है. जबकि कथावाचक के रूप में देवकीनंदन जी महाराज और गौरांगी गौरी, पीतांबरा पीठ के पीठाधीश्वर महर्षि शिवानंद परमहंस और विश्वंभर दास जी महाराज का आगमन हो चुका है. अयोध्या से यज्ञ के महंत बृजमोहन दास के अलावा यज्ञाचार्य के रूप में प्रो शैलेश मणि त्रिपाठी यज्ञ का संचालन करेंगे.

गोपालगंज में जलभरी यात्रा
गोपालगंज में जलभरी यात्रा.


"हाथी-घोड़ा बैंड बजा के साथ जलभरी यात्रा निकाली गई थी. इस यज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसको सफल बनाने के लिए पुलिस बल और वोलेंटियर को तैनात किया गया है."- भूपेंद्र चौबे, यज्ञ समिति के अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.