रांची: राजधानी रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में 22 जून को स्पेशल लीग पिटीशन (SPL) के तहत समझौता कराया गया. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सह झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद और न्याय आयुक्त दिवाकर पांडे के दिशा निर्देश पर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराई गई. अजय कुमार सिंह की ओर से दलील रख रही उनकी वकील विजया लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में जो नियम और शर्तें दिए गए थे उसे फॉलो करते हुए दोनों पक्षों की ओर से समझौता किया गया है.
रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 2 करोड़ 75 लाख रुपये फिल्म बनाने के नाम पर कर्ज लिया था, लेकिन अमीषा पटेल के द्वारा फिल्म निर्माता अजय सिंह को यह पैसा वापस नहीं किया गया. इसके बाद अजय कुमार सिंह ने कोर्ट में केस कर दिया. कई महीने तक सुनवाई होने के बाद यह तय किया गया कि अमीषा पटेल एक तय समय में अजय सिंह को उनका बकाया पैसे वापस करेगी.
पैसे पूरा मिलने के बाद हटाए जाएंगे सभी आरोप
जानकारी के मुताबिक, अभी तक अमीषा पटेल के द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपए वापस किए गए हैं. बाकी के बचे पैसे को आगामी 20 जुलाई और 31 जुलाई को किस्तों के माध्यम से चुका देगी. बता दें कि 29 जुलाई से 3 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में होने वाले विशेष लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय से संबंधित 40 वादों पर नोटिस जारी किया गया था, जिसमें अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस के मामले भी शामिल थे.
अजय कुमार सिंह की वकील विजया लक्ष्मी ने बताया कि पूरे पैसे मिलने के बाद उनके मुवक्किल के द्वारा अमीषा पटेल पर लगाए गए सभी आरोप हटा लिए जाएंगे. इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल और रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह दोनों मौजूद रहे. जबकि दोनों पक्षों के वकील जयप्रकाश कुमार और विजया लक्ष्मी श्रीवास्तव कोर्ट परिसर में मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: जीतने के बाद गिरिडीह पहुंची कल्पना सख्त तेवर में दिखीं, लोगों की समस्याओं को समझा, अधिकारियों को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें: आजसू ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित