ETV Bharat / state

चोरों ने मेट्रो रेल की रफ्तार पर लगा दी ब्रेक, दिलशाद गार्डन-शाहदरा स्टेशन के बीच स्‍पीड बहाली में जुटा DMRC - Metro Cables Theft Attempt

Delhi Metro train Service impacted: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शनिवार सुबह केबल चुराने की कोशिश के कारण दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाओं में विलंब हुआ. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी.

दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शनिवार सुबह केबल चुराने की कोशिश
दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शनिवार सुबह केबल चुराने की कोशिश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2024, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी द‍िल्‍ली में चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आती रही हैं. चोर अब द‍िल्‍ली मेट्रो की केबल्‍स को चोरी करने में पीछे नहीं द‍िख रहे हैं. ताजा मामला शन‍िवार को द‍िल्‍ली मेट्रो के रेड लाइन रूट का सामने आया है ज‍िसकी वजह से झिलमिल और मानसरोवर पार्क स्टेशनों के बीच एक सेक्‍शन पर मेट्रो सेवा बाध‍ित हुई है. इस सेक्‍शन पर ट्रेनों की स्‍पीड भी अपनी न‍ियमित स्‍पीड की बजाय 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. ज‍िससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल का कहना है क‍ि तड़के," इस सेक्‍शन पर मेट्रो की केबल चोरी करने का प्रयास क‍िया गया था. इसकी वजह से आज रेड लाइन पर मेट्रो सर्व‍िस की शुरुआत से (दोनों अप और डाउन लाइन) झिलमिल और मानसरोवर पार्क स्टेशनों के बीच ट्रेनों को 25 किमी प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति के साथ चलाया जा रहा है. इन केबलों की चोरी की वजह से सिग्नलिंग केबलों को नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- मेट्रो में हाथापाई, कॉलर पकड़कर हुई बहस, वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

मेट्रो प्रशासन का मानना है क‍ि मेट्रो संचालन के वक्‍त प्रभाव‍ित सेक्‍शन के मेंटेनेंस कार्यों के दौरान उस सेक्‍शन पर सभी सेवाओं को बंद करना होता है. लेक‍िन ऐसा नहीं क‍िया गया. मेट्रो की तरफ से यात्र‍ियों को क‍िसी तरह की असुव‍िधा नहीं हो, इसके ल‍िए न‍िर्णय ल‍िया क‍ि शन‍िवार को पूरे द‍िन दिलशाद गार्डन और शाहदरा स्टेशन के बीच 25 क‍िमी की प्रत‍िबंध‍ित रफ्तार पर सेवा को जारी रखा जाए. शन‍िवार रात्र‍ि को लास्‍ट पैसेंजर सर्व‍िस के बाद रेस्टोरेशन वर्क की योजना बनाई गई है. क्षतिग्रस्त केबलों को बदलने के लिए ट्रैक तक इसकी पहुंच बनायी जाएगी.

केबलों को बदलने में काफी वक्‍त भी लगता है ज‍िसके लिए ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही नहीं होने की जरूरत होती है. रेड लाइन पर संचा‍ल‍ित मेट्रो ट्रेन सेवा को लेकर यात्र‍ियों को स्टेशनों से लेकर इस रूट की ट्रेनों के भीतर यात्रियों को लगातार अनाउसमेंट के जर‍िय सूचित भी किया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं. कुछ यात्रियों की तरफ से सोशल मीडिया पर मेट्रो सेवा में देरी की कंप्‍लेंट भी की गई हैं.

ये भी पढ़ें: 25 अगस्‍त से दिल्‍ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, इन रूट पर बदल जाएगा ट्रेनों का समय

नई दिल्ली: राजधानी द‍िल्‍ली में चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आती रही हैं. चोर अब द‍िल्‍ली मेट्रो की केबल्‍स को चोरी करने में पीछे नहीं द‍िख रहे हैं. ताजा मामला शन‍िवार को द‍िल्‍ली मेट्रो के रेड लाइन रूट का सामने आया है ज‍िसकी वजह से झिलमिल और मानसरोवर पार्क स्टेशनों के बीच एक सेक्‍शन पर मेट्रो सेवा बाध‍ित हुई है. इस सेक्‍शन पर ट्रेनों की स्‍पीड भी अपनी न‍ियमित स्‍पीड की बजाय 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. ज‍िससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल का कहना है क‍ि तड़के," इस सेक्‍शन पर मेट्रो की केबल चोरी करने का प्रयास क‍िया गया था. इसकी वजह से आज रेड लाइन पर मेट्रो सर्व‍िस की शुरुआत से (दोनों अप और डाउन लाइन) झिलमिल और मानसरोवर पार्क स्टेशनों के बीच ट्रेनों को 25 किमी प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति के साथ चलाया जा रहा है. इन केबलों की चोरी की वजह से सिग्नलिंग केबलों को नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- मेट्रो में हाथापाई, कॉलर पकड़कर हुई बहस, वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

मेट्रो प्रशासन का मानना है क‍ि मेट्रो संचालन के वक्‍त प्रभाव‍ित सेक्‍शन के मेंटेनेंस कार्यों के दौरान उस सेक्‍शन पर सभी सेवाओं को बंद करना होता है. लेक‍िन ऐसा नहीं क‍िया गया. मेट्रो की तरफ से यात्र‍ियों को क‍िसी तरह की असुव‍िधा नहीं हो, इसके ल‍िए न‍िर्णय ल‍िया क‍ि शन‍िवार को पूरे द‍िन दिलशाद गार्डन और शाहदरा स्टेशन के बीच 25 क‍िमी की प्रत‍िबंध‍ित रफ्तार पर सेवा को जारी रखा जाए. शन‍िवार रात्र‍ि को लास्‍ट पैसेंजर सर्व‍िस के बाद रेस्टोरेशन वर्क की योजना बनाई गई है. क्षतिग्रस्त केबलों को बदलने के लिए ट्रैक तक इसकी पहुंच बनायी जाएगी.

केबलों को बदलने में काफी वक्‍त भी लगता है ज‍िसके लिए ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही नहीं होने की जरूरत होती है. रेड लाइन पर संचा‍ल‍ित मेट्रो ट्रेन सेवा को लेकर यात्र‍ियों को स्टेशनों से लेकर इस रूट की ट्रेनों के भीतर यात्रियों को लगातार अनाउसमेंट के जर‍िय सूचित भी किया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं. कुछ यात्रियों की तरफ से सोशल मीडिया पर मेट्रो सेवा में देरी की कंप्‍लेंट भी की गई हैं.

ये भी पढ़ें: 25 अगस्‍त से दिल्‍ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, इन रूट पर बदल जाएगा ट्रेनों का समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.