लखनऊ : पीजीआई इलाके में एक नौकर ने व्यापारी की बेटी के साथ रेप किया. उसने घर के बाथरूप में गुप्त कैमरा लगाकर युवती की अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद इसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गंदा काम किया. कुछ दिनों तक युवती डरी सहमी रही, बाद में हिम्मत जुटाकर मां से आपबीती बता दी. मां ने नौकर के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीजीआई इलाके में एक व्यापारी रहते हैं. उनकी दुकान हैं. उनके परिवार में एक बेटी भी है. डेढ़ वर्ष पहले उन्होंने अयोध्या जिले के दानिश को नौकरी पर रखा था. व्यापारी ने दानिश को अपने घर में ही रहने के लिए जगह भी दी थी. दिन में वह दुकान पर रहता था, इसके शाम को घर आ जाता था. कुछ ही समय में दानिश ने परिवार के लोगों का भरोसा जीत लिया था. लोग उस पर विश्वास करने लगे थे.
व्यापारी की बेटी पर दानिश की नीयत बिगड़ गई. उसने लोगों के भरोसे का फायदा उठाकर चोरी-छिपे बाथरूम में गुप्त कैमरा लगा दिया. इसके बाद युवती की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. दानिश ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया. घटना के बाद युवती डरी सहमी रहने लगी. उसने तुरंत घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया.
बाद में मां के पूछने पर युवती ने पूरी घटना के बारे में बता दिया. दानिश की करतूत जानकर परिवार के लोग हैरान रह गए. युवती की मां ने आरोपी से अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो वह पैसों को डिमांड करने लगा. पैसे न मिलने पर उसने वीडियो को वायरल कर दिया. इसके बाद परिवार ने कार्रवाई के लिए आवाज उठाई. व्यापारी की पत्नी ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद के 3 करोड़ के 2 फ्लैट के बारे में पुलिस को मिली अहम जानकारी, जल्द होगी कुर्की