ETV Bharat / state

'आईपीएस अंकिता शर्मा के पिता से बचा लिजिए साहब, करोड़ों की जमीन हड़प रहे हैं मेरी' - CM Jandarshan in raipur - CM JANDARSHAN IN RAIPUR

Serious allegations against IPS Ankita Sharma father मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में हैरान करने वाला मामला सामने आया.मुख्यमंत्री जनदर्शन के कार्यक्रम में आईपीएस अफसर के पिता पर गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों को जिसने भी सुना वो हैरान हो गया. आरोप लगाने वाले शख्स का दावा है कि आईपीएस के पिता ने उनकी करोड़ों की जमीन कब्जा कर ली है. इस जमीन को अपना अधिकार वापस पाने के लिए बुजुर्ग सीएम हाउस जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचा था. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला ? Cm Jandarsan in raipur

Serious allegations against IPS Ankita Sharma father
आईपीएस अंकिता शर्मा के पिता से बचा लिजिए साहब (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 4:01 PM IST

रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय के जनदर्शन कार्यक्रम के पहले ही दिन शिकायतों का अंबार लग गया. जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान आईपीएस के पिता के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं. बुजुर्ग का नाम रमेश कुमार दुबे है.जो दुर्ग जिले से फरियाद लेकर जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचा था. रमेश कुमार दुबे दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 37 के निवासी हैं.रमेश के मुताबिक आईपीएस अंकिता शर्मा के पिता उनकी करोड़ों की जमीन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.

गलत तरीके से जमीन का कराया रजिस्ट्रेशन : रमेश कुमार दुबे ने बताया कि आईपीएस अंकिता शर्मा के पिता मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने 36 हजार फीट जमीन खरीदने का इकरार किया, लेकिन 1 लाख फिट की रजिस्ट्री गलत तरीके से बिना मेरी जानकारी के करवा ली.अब मुझे ओर मेरे परिवार को मारपीट कर वहां से निकालना चाहते हैं.मेरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं.

आईपीएस के पिता से बचा लिजिए साहब (ETV Bharat Chhattisgarh)

''अंकिता शर्मा के बाप के लोगों ने मेरे गोदाम को तोड़ दिया. वहां लगे 15-20 पेड़ों को काट दिया. इसके खिलाफ शिकायत करने पुलिस थाना भी गया. लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. दुर्ग सिटी कोतवाली हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहा है. मैंने एसपी को भी इस बात की शिकायत की है और वह शिकायत भी वापस टीआई के पास चली गई. जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 5-6 आवेदन दे चुका हूं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.''- रमेश कुमार दुबे, पीड़ित

अंकिता शर्मा के पिता फोन पर आ जाती है पुलिस : पीड़ित के मुताबिक अंकिता शर्मा के पिता जब आते हैं तो एक फोन करते हैं. तत्काल 10 पुलिस वाले पहुंच जाते हैं. लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मैं थक हार चुका हूं.लगभग ढाई एकड़ के आसपास मेरी जमीन है जिस पर वे कब्जा करना चाहते हैं. यह जमीन मेरे पिता स्वर्गीय बाबूलाल शर्मा के नाम पर है. आईपीएस अंकित शर्मा के पिता खुद आते हैं और गुंडों को भी भेजते हैं. इस दौरान रमेश कुमार ने कुछ लोगों के नाम भी बताएं, जो लगातार उन्हें धमकाने पहुंच रहे थे.


सीएम से मिला आश्वासन : रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी समस्या के बारे में बताया. जिसके बाद सीएम से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.इस दौरान रमेश की आंखों से आंसू भी बहने लगे.रमेश दुबे को उम्मीद है कि सीएम के दरबार से उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.इस शिकायत के बाद रमेश दुबे की उम्मीद जागी है कि है जल्द ही उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिशें बंद होंगी.

छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वुमेन को एक्सपो के लिए जापान से बुलावा, जनदर्शन में सीएम साय ने कहा-सामान पैक कीजिए, हम भेजेंगे टोक्यो - Jandarshan Program In Raipur
सीएम विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम, युवा, बुजुर्ग समेत स्कूली बच्चे भी समस्या लेकर पहुंचे - Jandarshan program
सीएम विष्णु देव साय के जनदर्शन में बेरोजगार ने की नौकरी की मांग बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री से मांगा पीएम आवास - CM Jan darshan in Raipur

रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय के जनदर्शन कार्यक्रम के पहले ही दिन शिकायतों का अंबार लग गया. जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान आईपीएस के पिता के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं. बुजुर्ग का नाम रमेश कुमार दुबे है.जो दुर्ग जिले से फरियाद लेकर जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचा था. रमेश कुमार दुबे दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 37 के निवासी हैं.रमेश के मुताबिक आईपीएस अंकिता शर्मा के पिता उनकी करोड़ों की जमीन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.

गलत तरीके से जमीन का कराया रजिस्ट्रेशन : रमेश कुमार दुबे ने बताया कि आईपीएस अंकिता शर्मा के पिता मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने 36 हजार फीट जमीन खरीदने का इकरार किया, लेकिन 1 लाख फिट की रजिस्ट्री गलत तरीके से बिना मेरी जानकारी के करवा ली.अब मुझे ओर मेरे परिवार को मारपीट कर वहां से निकालना चाहते हैं.मेरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं.

आईपीएस के पिता से बचा लिजिए साहब (ETV Bharat Chhattisgarh)

''अंकिता शर्मा के बाप के लोगों ने मेरे गोदाम को तोड़ दिया. वहां लगे 15-20 पेड़ों को काट दिया. इसके खिलाफ शिकायत करने पुलिस थाना भी गया. लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. दुर्ग सिटी कोतवाली हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहा है. मैंने एसपी को भी इस बात की शिकायत की है और वह शिकायत भी वापस टीआई के पास चली गई. जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 5-6 आवेदन दे चुका हूं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.''- रमेश कुमार दुबे, पीड़ित

अंकिता शर्मा के पिता फोन पर आ जाती है पुलिस : पीड़ित के मुताबिक अंकिता शर्मा के पिता जब आते हैं तो एक फोन करते हैं. तत्काल 10 पुलिस वाले पहुंच जाते हैं. लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मैं थक हार चुका हूं.लगभग ढाई एकड़ के आसपास मेरी जमीन है जिस पर वे कब्जा करना चाहते हैं. यह जमीन मेरे पिता स्वर्गीय बाबूलाल शर्मा के नाम पर है. आईपीएस अंकित शर्मा के पिता खुद आते हैं और गुंडों को भी भेजते हैं. इस दौरान रमेश कुमार ने कुछ लोगों के नाम भी बताएं, जो लगातार उन्हें धमकाने पहुंच रहे थे.


सीएम से मिला आश्वासन : रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी समस्या के बारे में बताया. जिसके बाद सीएम से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.इस दौरान रमेश की आंखों से आंसू भी बहने लगे.रमेश दुबे को उम्मीद है कि सीएम के दरबार से उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.इस शिकायत के बाद रमेश दुबे की उम्मीद जागी है कि है जल्द ही उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिशें बंद होंगी.

छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वुमेन को एक्सपो के लिए जापान से बुलावा, जनदर्शन में सीएम साय ने कहा-सामान पैक कीजिए, हम भेजेंगे टोक्यो - Jandarshan Program In Raipur
सीएम विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम, युवा, बुजुर्ग समेत स्कूली बच्चे भी समस्या लेकर पहुंचे - Jandarshan program
सीएम विष्णु देव साय के जनदर्शन में बेरोजगार ने की नौकरी की मांग बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री से मांगा पीएम आवास - CM Jan darshan in Raipur
Last Updated : Jul 2, 2024, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.