ETV Bharat / state

सिवनी में ओवरफ्लो रपटा पार करने के दौरान युवक बाइक समेत बहा, देखें LIVE VIDEO - Seoni youth drowned drain

सिवनी जिले में तेज बारिश का दौर जारी है. इस दौरान ओवरफ्लो रपटा को पार करने के दौरान एक युवक बाइक समेत बह गया. युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है. रपटा के दूसरे किनारे खड़े लोगों ने उसे शोर मचाकर रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. अब इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Seoni youth drowned drain
रपटा पार करने के दौरान युवक बाइक समेत बहा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 11:36 AM IST

सिवनी/दमोह। सिवनी जिले में बीते 4 दिन से तेज बारिश का दौर जारी है. इस दौरान नदी-नाले उफान पर हैं. कई पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है. प्रशासन द्वारा पुल पार नहीं करने की सूचना बोर्ड सड़क किनारे लगाए जाते हैं. इसके बाद भी लोग दुस्साहस कर ओवरफ्लो पुल को पार कर रहे हैं. ऐसे ही एक और घटना सिवनी जिले से सामने आई है. सिवनी के बरघाट थाना अंतर्गत पोनार खुर्द और धपारा गांव के बीच नाले के रपटे को पार करने के प्रयास में बाइक समेत युवक बह गया.

सिवनी जिले में नाले में बाइक समेत बहा युवक (ETV BHARAT)

नाले में युवक के बहने का वीडियो वायरल

रपटा के दूसरे किनारे खड़े लोगों ने चिल्लाकर उसे रोका लेकिन वह नहीं माना. रपटा के नाले में बहे युवक की पहचान मदन तुरकर निवासी लालपुर गांव के रूप में हुई है. नाले में बह जाने के बाद युवक लापता है. रपटा के दूसरे किनारे खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. बता दें कि मंडला जिले में भी नैनपुर का थावर पुल डूब गया है. थावर नदी उफान पर होने से मंडला-सिवनी सड़क मार्ग बंद है. इसलिए मंडला का नागपुर से संपर्क कट गया है.

दमोह में बारिश का पानी घरों में घुसा

उधर, दमोह में सोमवार को रातभर हुई भारी बारिश ने सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. घरों में पानी भर गया तो वही एक बोलेरो देखते ही देखते पानी में डूब गई. सारा शहर चंद घंटे की बारिश में पानी पानी हो गया. कॉलोनियों के घरों के अंदर एक से दो फीट तक पानी भर गया. नालियों का कीचड़ कर घरों में जमा हो गया. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नगर पालिका अमले को ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं. नगर के मुख्य बाजार से लेकर कालोनियां और निचली बस्तियां तक पानी के कारण दो-दो फीट जलभराव हो गया. एसपीएम नगर में घरों के अंदर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया. शहर की निचली बस्ती मांगंज वार्ड नंबर 4 और 5 के घरों में भी पानी भर गया.

ALSO READ:

सिवनी में भारी बारिश से हाल बेहाल, सड़कों से लेकर घरों तक में घुसा पानी, स्कूल किए गए बंद

जबलपुर में आफत की बारिश, जेसीबी में सवार होकर पहुंचे भाजपा पार्षद को देखकर लोग चौंके

बोलेरो व बाइक नाले में बही, मुश्किल से निकाली

राजनगर ग्राम में एक फोर व्हीलर और एक टू व्हीलर भारी बारिश के कारण नाले में बह गई. बाद में उसे किसी तरह ग्रामीणों ने बाहर निकाला. रहवासी मुकेश सैया बताया कि सड़क खराब है. जब तेज बारिश शुरू हुई तो बाइक और उसकी बोलोरो गाड़ी दोनों ही नाल में बह गए. कलेक्टर सुधीर कुमार कुचर का कहना है कि हम लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं और नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां भी जल भराव की स्थिति है, उसे प्राथमिकता से ठीक किया जाए.

सिवनी/दमोह। सिवनी जिले में बीते 4 दिन से तेज बारिश का दौर जारी है. इस दौरान नदी-नाले उफान पर हैं. कई पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है. प्रशासन द्वारा पुल पार नहीं करने की सूचना बोर्ड सड़क किनारे लगाए जाते हैं. इसके बाद भी लोग दुस्साहस कर ओवरफ्लो पुल को पार कर रहे हैं. ऐसे ही एक और घटना सिवनी जिले से सामने आई है. सिवनी के बरघाट थाना अंतर्गत पोनार खुर्द और धपारा गांव के बीच नाले के रपटे को पार करने के प्रयास में बाइक समेत युवक बह गया.

सिवनी जिले में नाले में बाइक समेत बहा युवक (ETV BHARAT)

नाले में युवक के बहने का वीडियो वायरल

रपटा के दूसरे किनारे खड़े लोगों ने चिल्लाकर उसे रोका लेकिन वह नहीं माना. रपटा के नाले में बहे युवक की पहचान मदन तुरकर निवासी लालपुर गांव के रूप में हुई है. नाले में बह जाने के बाद युवक लापता है. रपटा के दूसरे किनारे खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. बता दें कि मंडला जिले में भी नैनपुर का थावर पुल डूब गया है. थावर नदी उफान पर होने से मंडला-सिवनी सड़क मार्ग बंद है. इसलिए मंडला का नागपुर से संपर्क कट गया है.

दमोह में बारिश का पानी घरों में घुसा

उधर, दमोह में सोमवार को रातभर हुई भारी बारिश ने सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. घरों में पानी भर गया तो वही एक बोलेरो देखते ही देखते पानी में डूब गई. सारा शहर चंद घंटे की बारिश में पानी पानी हो गया. कॉलोनियों के घरों के अंदर एक से दो फीट तक पानी भर गया. नालियों का कीचड़ कर घरों में जमा हो गया. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नगर पालिका अमले को ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं. नगर के मुख्य बाजार से लेकर कालोनियां और निचली बस्तियां तक पानी के कारण दो-दो फीट जलभराव हो गया. एसपीएम नगर में घरों के अंदर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया. शहर की निचली बस्ती मांगंज वार्ड नंबर 4 और 5 के घरों में भी पानी भर गया.

ALSO READ:

सिवनी में भारी बारिश से हाल बेहाल, सड़कों से लेकर घरों तक में घुसा पानी, स्कूल किए गए बंद

जबलपुर में आफत की बारिश, जेसीबी में सवार होकर पहुंचे भाजपा पार्षद को देखकर लोग चौंके

बोलेरो व बाइक नाले में बही, मुश्किल से निकाली

राजनगर ग्राम में एक फोर व्हीलर और एक टू व्हीलर भारी बारिश के कारण नाले में बह गई. बाद में उसे किसी तरह ग्रामीणों ने बाहर निकाला. रहवासी मुकेश सैया बताया कि सड़क खराब है. जब तेज बारिश शुरू हुई तो बाइक और उसकी बोलोरो गाड़ी दोनों ही नाल में बह गए. कलेक्टर सुधीर कुमार कुचर का कहना है कि हम लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं और नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां भी जल भराव की स्थिति है, उसे प्राथमिकता से ठीक किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.