सिवनी। एमपी में कानून और सुरक्षा व्यवस्था उस समय खोखली नजर आती है जब ग्रामीण क्षेत्रों में दबंग कानून को अपने हाथ में लेकर जनप्रतिनिधियों से भी मारपीट करने से नहीं चूकते. ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले से निकलकर सामने आया है जहां दबंगों ने गांव के सरपंच के साथ जमकर मारपीट की. दबंगों ने सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अतिक्रमण का नाप करने पहुंचे थे दबंग
सिवनी जिले की ग्राम पंचायत अरी के सरपंच दिलीप यादव के घर राजेन्द्र बिसेन, प्रहलाद भौरगढ़े, सुशील चौहान और राजेन्द्र चौहान अतिक्रमण का नाप कराने के लिए पहुंचे. सरपंच से वे बोले कि तुम्हारे घर का नाप कराना है. जिसके बाद सरपंच ने दबंगों से बोला कि पहले सभी के मकान का नाप कराओ,फिर मेरे मकान का नाप कराना. मेरे अकेले के मकान का नाप क्यों करा रहे हो, मैंने कहीं अतिक्रमण नहीं किया है. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. नाप कराने पहुंचे दबंगों ने सरपंच की जमकर पिटाई की.
सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
राजेन्द्र चौहान सहित उसके दबंग साथियों ने गुस्से में आकर सरपंच की डंडे से पिटाई कर दी. सरपंच को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. सरपंच जैसे ही अपनी जान बचाकर खेत की तरफ भागा तो उसको खेत में ही जाकर दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से खूब पिटाई की. सरपंच की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. घटना के दौरान सरपंच की पत्नी, लड़का तथा लड़की बीच बचाव करने आये तो सुशील और उसके साथी राजेन्द्र बिसेन, प्रहलाद भौरगढ़े और राजेन्द्र चौहान ने उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की.
ये भी पढ़ें: पुलिस के सामने महिला सरपंच पर टूट पड़े अतिक्रमणकारी, बाल पकड़-पकड़कर मारा, पिटाई का वीडियो वायरल |
सरपंच ने अरी थाने में दर्ज कराई शिकायत
पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
![sarpanch chased and beaten](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-03-2024/mp-seo-053-seoninews_27022024072628_2702f_1708998988_974.jpg)
![dabangg beaten sarpanch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-03-2024/mp-seo-053-seoninews_27022024072628_2702f_1708998988_102.jpg)
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित सरपंच की पत्नी ने मारपीट की घटना की शिकायत अरी थाने में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,506 वा 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.