ETV Bharat / state

महासमुंद की खौफनाक मर्डर स्टोरी, अवैध संबंध में हत्या के बाद शव को कमरे में दफनाया - murder in illicit relationship - MURDER IN ILLICIT RELATIONSHIP

महासमुंद पुलिस ने एक लापता शख्स की लाश को बरामद किया है. यह लाश मकान के अंदर से मिली है. शव की शिनाख्त यूपेश चंद्राकर के तौर पर हुई है. वह बिरकोनी का रहने वाला था.

MURDER IN ILLICIT RELATIONSHIP
महासमुंद की खौफनाक मर्डर स्टोरी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 11:17 PM IST

महासमुंद: महासमुंद पुलिस ने कोतवाली थाना इलाके से एक लापता शख्स की लाश एक घर से बरामद की है. यह घर लोहानी बिल्डिंग में स्थित है. यहां एक कमरे के जमीन में लाश को दबाकर रखा गया था. मृतक की पहचान यूपेश चंद्राकर के तौर पर हुई है जो 41 साल का था. बीते 14 दिसंबर से यूपेश चंद्राकर लापता था और उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. शव की हालत बेहद खराब है और वह 45 फीसदी तक डिकंपोज हो चुकी है.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार: लाश को लोहानी बिल्डिंग के एक कमरे में गड्डा कर छिपाया गया था. उस गड्डे को खोदकर डेड बॉडी निकाली गई. उसके बाद पुलिस ने इस केस में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम मुकुंद त्रिपाठी है और उसे पुलिस आरोपी मानकर चल रही है.

अवैध संबंध में हत्या की बात आ रही सामने: पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस केस में अवैध संबंध में हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस भी इसी थ्योरी पर जांच कर रही है. शव की बरामदगी के बाद से इलाके में लोगों के अंदर दहशत है. लोग कई तरीके की बात कर रहे हैं. पुलिस लाश को बरामद करने के बाद कई एंगल से जांच करेगी. डेड बॉडी का डीएनए टेस्ट करवाकर और आगे की तफ्तीश की जाएगी. पुलिस इस केस में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है. माना जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस इस केस में कोई बड़ा खुलासा कर सकती है.

पत्नी से था अवैध संबंध, ड्राइवर ने पहले डिप्टी रेंजर को ठोकर मारी फिर बोलेरो से कुचला

बजरंग दल के नेता की हत्या के बाद हाइवे पर हुआ हंगामा, डबल मर्डर से फैली सनसनी

लिव इन रिलेशनशिप, चार साल का प्यार और मर्डर, जानिए छत्तीसगढ़ में कैसे हुआ श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.