झालावाड़. जिले के मनोहर थाना कस्बे की फकीर कॉलोनी में मकान मालिक और किराएदार के बीच किराए और मकान खाली करने की मामूली बात को लेकर हुई बहस खूनी झड़प में बदल गई. दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए. दोनों ने अपने पास रखे धारदार हथियार निकालकर एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. इसमें दोनों लहूलुहान हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मनोहर थाना पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मकान मालिक हबीब शाह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं. गंभीर रूप से जख्मी किराएदार जाइद उर्फ नाना को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
मामले में मनोहर थाना प्रभारी अमरनाथ ने बताया कि कस्बे के फकीर कॉलोनी में मकान खाली करने के मामले को लेकर किराएदार जाइद और मकान मालिक हबीब शाह के बीच विवाद हो गया था. विवाद के दौरान मकान मालिक और किराएदार दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया. इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मकान मालिक हबीब शाह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - गोपाल खंडेलवाल हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, कार पार्किंग को लेकर हुआ था झगड़ा - Murder Case Revealed
वहीं, किराएदार जाइद की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, परिजन उसे इलाज के लिए झालावाड़ जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मृतक हबीब के भाई छोटू शाह पुत्र कल्लू शाह और दूसरे पक्ष के शौकीन पुत्र महबूब खान ने एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.