हिसार : हरियाणा में बीजेपी की लिस्ट आने के साथ ही पार्टी नेताओं के बगावती तेवर खुलकर सामने आ रहे हैं. हरियाणा चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट लगातार लंबी होती चली जा रही है. अब ऐसा ही मामला हिसार के उकलाना में देखने को मिला है, जहां पर बीजेपी ने पूर्व मंत्री अनूप धानक को टिकट दिया है और इसे लेकर उकलाना में बीजेपी नेताओं की नाराज़गी देखने को मिल रही है.
सीमा गैबीपुर ने दिया इस्तीफा : हिसार के उकलाना हलके में पूर्व मंत्री अनूप धानक को टिकट दिए जाने से नाराज़ होकर बीजेपी की वरिष्ठ नेता सीमा गैबीपुर ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर डाला है. उनके साथ कई कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफे लिखित तौर पर सौंप दिए हैं. सीमा गैबीपुर ने कहा है कि वे आगे का फैसला अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद लेंगी. उन्होंने बताया कि जेजेपी से बीजेपी में आए अनूप धानक को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ताओ में निराशा है.
कौन हैं सीमा गैबीपुर ? : सीमा गैबीपुर उकलाना से बीजेपी की टिकट की दावेदार थी. सीमा गैबीपुर पिछले बीस सालों से उकलाना हलके की राजनीति में सक्रिय है. पिछले दस सालों से वे लगातार बीजेपी पार्टी से जुड़ी हुई हैं और उकलाना क्षेत्र में उनकी अच्छी-ख़ासी पकड़ है. उकलाना से वे दो बार जिला पार्षद बन चुकी हैं. एक बार बीजेपी की टिकट से उकलाना से चुनाव लड़ चुकी हैं इससे पूर्व इनेलो की टिकट से भी वे चुनाव लड़ चुकी हैं. वे बीजेपी में कई अहम पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने BJP से की बगावत, टिकट ना मिलने पर छोड़ी पार्टी, निर्दलीय नामांकन किया दाखिल