आगरा : आगरा में बुधवार शाम एक महिला और उसके भाइयों ने एक युवती के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं. युवती अपने प्रेमी के साथ शॉपिंग करने मॉल में आई थी. तभी कार से प्रेमी की पत्नी अपने भाइयों के साथ मौके पर पहुंची. महिला और उसके भाइयों ने पति और युवती को दबोच कर मारपीट की. युवती के बाल पकड़ कर घसीटा. दीवार में सिर दे मारा. इसके बाद आक्रोशित पत्नी और उसके भाइयों ने युवती के मुंह और कपड़ों पर स्याही फेंक दी.
इससे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो कैंची से प्रेमिका के बाल काट दिए. इस दौरान युवती मदद की गुहार लगाती रही, मगर कोई आगे नहीं आया. मौके पर जमा लोग केवल वीडियो बनाते रहे. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मामला बुधवार शाम करीब 5:15 बजे का है. युवक अपनी प्रेमिका के साथ शॉपिंग करने संजय प्लेस स्थित एक मॉल आया था. प्रेमी और प्रेमिका हाथ पकड़ कर जा रहे थे. इसी बीच सफेद रंग की एक कार आकर प्रेमी और प्रेमिका के पास रुकी. कार से कुछ महिलाएं और युवक उतरे. कार से उतरे युवकों ने प्रेमी और महिलाओं ने प्रेमिका को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि कार से उतरी महिलाओं में प्रेमी की पत्नी भी थी.
जो अपने भाइयों और परिजन के साथ पति का पीछा करते हुए मौके पर पहुंची थी. युवकों ने प्रेमी को पकड़ लिया. प्रेमी की पत्नी और उसके साथ आई महिलाओं ने प्रेमिका की पकड़ कर पिटाई कर दी. महिलाओं ने युवती पर खूब थप्पड़ और लात घूंस बरसाए. इसके बाद उसके चेहरे पर स्याही फेंक दी. इसके बाद महिलाओं ने पकड़ कर कैंची से प्रेमिका के बाल काट दिए.
15 मिनट चला हंगामा : सरेराह मारपीट करीब 15 से 20 मिनट तक चली. इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाया. इसके बाद महिला और उसके साथ आए युवक अपने साथ प्रेमी और प्रेमिका को लेकर हरीपर्वत थाने पहुंच गए. जहां सुलह समझौते की बात में फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है.
यह भी पढ़ें : 'पति-पत्नी और वो' की शंका में रिटायर्ड आर्मी के जवान ने पत्नी को मारी गोली
यह भी पढ़ें : 'पति पत्नी और वो' के बीच हंगामा, थाने में सुलझा ड्रामा