आगरा: ताजनगरी में मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड टनल का निर्माण हो रहा है जिसके चलते मोती कटरा और उसके आसपास के इलाके के दर्जनों मकानों में दरारें पड़ गई हैं. प्रभावित लोग परेशान हैं. मंगलवार को योगी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मोती कटरा पहुंचे. जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों को देखा. लोगों के मकान में जैक लगे हुए हैं. जनता की परेशानी सुनकर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के अधिकारियों पर जमकर भड़के.
योगेंद्र उपाध्याय ने UPMRC को सीधे सीधे जिम्मेदार बताते हुए कहा कि ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यूपीएमआरसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से टूक शब्दों में कहा है कि जब तक मेट्रो की टीम यहां की जनता के मन मुताबिक काम नहीं करेगी. मैं मेट्रो को काम नहीं करने दूंगा. ये बात ध्यान रखना. आप लोग पुराने मकान कह रहे हैं. पहले आप लोगों की आंखें फूट गई थीं. पुराने मकान थे तो उनके मुताबिक ही काम करना चाहिए. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने निरीक्षण में आगरा डीएम, नगरायुक्त और यूपीएमआरसी के अधिकारियों से बात की.
बता दें कि आगरा में मेट्रो अभी छह किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर चल रही है. इसके बाद मेट्रो का काम बिजलीघर यानी श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक चल रहा है. जिसमें टनल बनाने का काम चल रहा है. इसमें ही एसएन मेडिकल कॉलेज के पास मोटी कटरा और आसपास के क्षेत्र में मेट्रो की टनल की वजह से मकानों में दरारें आ गईं है. जिसको लेकर यूपीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो टनल की वजह से 150 से अधिक मकानों में दरारें और अन्य नुकसान हुआ है. जहां पर मरम्मत का काम चल रहा है.
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यूपीएमआरसी की ओर से आगरा में मेट्रो टनल की खुदाई का काम काम शुरू करने से पहले तकनीकी सलाह ठीक से नहीं ली गई है. इसमें लापरवाही बरती गई. जो एडवाइज ली भी उसे ठीक से फॉलो ही नहीं किया है. इस बारे में यूपीएमआरसी को क्षेत्र का थर्ड पार्टी के रूप में आईआईटी से सर्वे कराना चाहिए था. अब आईआईटी से सर्वे कराया जाएगा. आईआईटी की भी ओपनियन मांगी गई है. इसके साथ ही हमने भी अपने तकनीकी एडवाइजर बुलाए हैं. दोबारा से सर्वे कराया जाएगा.
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के सामने मकान मालिकन शैफाली जैन ने बताया कि मेरे मकान तिरछा हो गया है. एक तरफ मकान झुक गया है. लक्ष्मी नारायण वर्मा ने बताया कि मकान में दरारें आ गई हैं. जिन्हें दुरस्त किया जा रहा है. मगर, काम सही तरह से नहीं हो रहा है. इस बारे में लगातार मेट्रो अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लोगों ने बताया कि कई मकान गिरने की हालत में हैं. जो यूपीएमआरसी की ओर से मकानों की मरम्मत कराई है. उससे लोग संतुष्ट नहीं हैं. लोगों को छतों के गिरने की संभावना रहती है. इसकी वजह से मकानों में जैक अभी भी लगाए हुए हैं. कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र की सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने पर यूपीएमआरसी के साथ ही नगर निगम अधिकारियों से समस्या के समाधान के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : BJP सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को एक और नोटिस जारी, आगरा कोर्ट में पेश होने का आदेश, जानें क्या है मामला?