ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से कलेक्ट्रेट घेराव के किसानों के ऐलान के बाद सुरक्षा चाक चौबंद, गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भीषण जाम - farmers protest

massive jam at Ghazipur border:किसानों के दिल्शंली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर भारी फोर्स और बैरेकेडिंग की गई है जिसकी वजह से एनएच 9 पर ट्रैफिक के लिए दो लाइन खुली है और उससे बाॅटल नेक बन रहा है और इससे गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है.

बाॅटल नेक बनने से गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम
बाॅटल नेक बनने से गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 12:49 PM IST

बाॅटल नेक बनने से गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम

नई दिल्ली : कई दिनों से शंभू बॉर्डर पर डटे किसान दिल्ली की तरफ कूच करने का प्रयास कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर रखते हुए शंभू बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात की गई है. किसानों के दिल्ली चलो आह्वान को देखते हुए. दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है. दिल्ली की तरफ दिल्ली पुलिस और आरएएफ की तैनाती की गई है. वहीं यूपी की तरफ यूपी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ आने और जाने वाली सर्विस लेन पूरी तरह से सीमेंटेड बैरिकेडिंग से बंद की हुई है. एनएच 9 पर ट्रैफिक के लिए दो लाइन खुली हुई है. हालांकि यहां पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग के चलते रास्ता संकरा हो गया है. बाॅटल नेक बनने से गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ जाने वाली रास्ते पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग किए जाने के बाद से ही गाजीपुर बॉर्डर पर ऑफिस के समय में जाम लग रहा है. जाम में लोगों को तकरीबन 30 से 40 मिनट का अधिक वक्त लग रहा है. लाखों नौकरीपेशा लोग गाजियाबाद से दिल्ली NH9 के रास्ते जाते हैं. ऐसे में समय पर ऑफिस पहुंचना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये भी पढ़ें : किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च फिर शुरू, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें

शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर बीते दिनों की तरह ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. यहां सुरक्षा व्यवस्था में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर आज देशभर में किसान ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ट्रैक्टर के साथ जिला मुख्यालय का घेराव करने लिए किसानों को कॉल दी थी.

ये भी पढ़ें : बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

बाॅटल नेक बनने से गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम

नई दिल्ली : कई दिनों से शंभू बॉर्डर पर डटे किसान दिल्ली की तरफ कूच करने का प्रयास कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर रखते हुए शंभू बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात की गई है. किसानों के दिल्ली चलो आह्वान को देखते हुए. दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है. दिल्ली की तरफ दिल्ली पुलिस और आरएएफ की तैनाती की गई है. वहीं यूपी की तरफ यूपी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ आने और जाने वाली सर्विस लेन पूरी तरह से सीमेंटेड बैरिकेडिंग से बंद की हुई है. एनएच 9 पर ट्रैफिक के लिए दो लाइन खुली हुई है. हालांकि यहां पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग के चलते रास्ता संकरा हो गया है. बाॅटल नेक बनने से गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ जाने वाली रास्ते पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग किए जाने के बाद से ही गाजीपुर बॉर्डर पर ऑफिस के समय में जाम लग रहा है. जाम में लोगों को तकरीबन 30 से 40 मिनट का अधिक वक्त लग रहा है. लाखों नौकरीपेशा लोग गाजियाबाद से दिल्ली NH9 के रास्ते जाते हैं. ऐसे में समय पर ऑफिस पहुंचना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये भी पढ़ें : किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च फिर शुरू, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें

शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर बीते दिनों की तरह ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. यहां सुरक्षा व्यवस्था में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर आज देशभर में किसान ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ट्रैक्टर के साथ जिला मुख्यालय का घेराव करने लिए किसानों को कॉल दी थी.

ये भी पढ़ें : बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.