नई दिल्ली: ये ख़बर दिल्ली वालों की सुरक्षा से जुड़ी हुई है. पिछले दिनों दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. पुलिस विभाग सुरक्षा में कतई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. इसलिए जिन इलाकों में कहीं चूक की गुजाइंश है उन पर खास नजर रखी जा रही है.
जिसके तहत नई दिल्ली समेत अन्य रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यात्रियों की सघन जांच के साथ सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध व्यक्तियों पर खास नजर रखी जा रही है. जिससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जा सके.
रविवार(12 मई) को दिल्ली के 20 अस्पतालों को बम से उड़ने की धमकी मिली थी. पुलिस जांच में पता चला था कि उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ऑफिस को भी बम से उड़ने की धमकी मिली है. रविवार देर रात सीपीआरओ ऑफिस की बम निरोधक दस्ते ने जांच की थी. हालांकि पुलिस को जांच में कुछ नहीं मिला. बता दें कि सीपीआई ऑफिस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेट एंट्री रोड पर स्थित है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना 500 से अधिक ट्रेन चलती हैं. यहां 5 लाख से अधिक यात्री रोजाना सफर करते हैं.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ऑफिस को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद से रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्लेटफार्म नंबर 1 पर जाने के लिए स्टेट एंट्री रोड पर वीआईपी गेट बना हुआ है. इस रास्ते से कोई संदिग्ध बिना जांच के रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश न कर सके इसके लिए सोमवार सुबह से ही बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात कर दी गई है. सभी वाहनों की जांच के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है.
आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि नई दिल्ली के साथ पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यात्रियों को जांच के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश किया जा रहा है जिससे सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके. आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर है. गस्त करने के साथ सीसीटीवी कैमरे से भी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.
आम लोगों से भी अपील की जाती है कि वो घर से निकलने के बाद अलर्ट रहें, रेलवे स्टेशनों पर किसी भी संदिग्ध सामान को ना छूएं, आपकी सीट के नीचे या आस पास कोई भी सामान पड़ा मिले या कोई पैसेंजर सामान छोड़कर चला गया है तो तुरंत रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दें. याद रखिए सावधानी ही सुरक्षा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के अस्पतालों में ई-मेल कर बम की धमकी देने का मामला निकला फर्जी, जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध