नालंदा: बिहार के नालंदा में चिराग पासवान की सभा में सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. शनिवार को हेलीपैड पर बनी बैरिकेडिंग को फांदकर एक युवक चिराग पासवान के पहुंचा और उन्हें माला पहना दिया. लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नालंदा के चिकसौरा स्थित दल्लू बीघा हाई स्कूल में NDA समर्थित जद (यू) प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे.
हेलीपैड की बैरिकेडिंग को फांदाः चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड एरिया की घेराबंदी की गई थी. जैसे ही चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा वैसे ही सुरक्षा को धत्ता बताते हुए बांस की बनी बैरिकेडिंग को फांदकर एक युवक चिराग पासवान के पास जा पहुंचा. उन्हें जबरन माल भी पहनाया. सुरक्षा कर्मी को कुछ समझ आता तब तक युवक चिराग पासवान के पास पहुंचकर माला पहना दिया.
सुरक्षाकर्मी ने स्थिति को संभालाः हालांकि इस दौरान चिराग पासवान सहज रहे. उन्होंने भी अपने समर्थक का माला स्वीकार किया. लेकिन, सुरक्षा कर्मी उसे पास से हटा दिया. जिसके बाद चिराग का समर्थक वापस लौट गया. चिराग ने पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को वोट देने की अपील की. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश के काम की चर्चा की.
महिला पुलिस से छेड़खानीः जनसभा के दौरान चिराग पासवान की सुरक्षा में लगी महिला सुरक्षाकर्मी ने भीड़ में शामिल एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. हालांकि छेड़छाड़ करने वाला युवक भीड़ से भाग निकला. थोड़ी देर के लिए सभा में सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद भीड़ के साथ कहासुनी भी हुई. महिला सुरक्षाकर्मी काफी गुस्से में थी. उसे गाली देते हुए सुना जा रहा था. लोजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया.
इसे भी पढ़ेंः चिराग और मंगल पांडेय ने गोपालगंज में किया रोड शो, आलोक कुमार सुमन के लिए मांगे वोट - GOPALGANJ LOK SABHA SEAT