बेमेतरा: देवकर के शराब दुकान के लॉकर में बीते दिनों बड़ी चोरी हुई थी.जिसमें शराब दुकान के लॉकर से 9 लाख से ज्यादा की रकम चोरी की गई थी.इस चोरी के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो साक्ष्य जुटाए गए. चोरी में बड़ी बात ये थी कि चोर ने बड़े ही शातिराना तरीके से सीसीटीवी के वायर काट दिए थे ताकि उसकी करतूत कैमरे में कैद ना हो.लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो असली चोर को गिरफ्तार करते देर ना लगा.
कौन है शराब दुकान के कैश का चोर : पुलिस ने शराब दुकान के लॉकर से पैसे उड़ाने वाले जिस चोर को गिरफ्तार किया है वो और कोई नहीं बल्कि वही है जिसे शराब दुकान के कैश की सुरक्षा करनी थी.यानी शराब दुकान के गार्ड ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया था.पुलिस के मुताबिक शराब दुकान में ही गार्ड का काम करने वाले अनिल लहरे ने इस चोरी को अंजाम दिया था.
कैसे की थी चोरी ?: पुलिस की माने तो जिस लॉकर में दिन भर का कैश रखा जाता था.उस लॉकर की चार चाबियां हैं. जिसकी जानकारी आरोपी अनिल को थी. आरोपी ने 1 जुलाई की रात 2.18 मिनट को सीसीटीवी के वायर काट दिए.इसके बाद लॉकर खोलकर उसमें रखे 9 लाख 6 हजार 760 रुपए निकालकर अपनी बाइक से फरार हो गया.अगले दिन जब कर्मचारी शराब दुकान पहुंचे तो चोरी का पता चला.जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद पाया कि मौके से गार्ड फरार है.जिसे तलाश कर गिरफ्तार किया गया.
''शराब भट्टी में काम करने वाले गार्ड अनिल लहरे ने ही रात में चोरी की घटना अंजाम दिया है.आरोपी से पूछताछ किया तो अपराध स्वीकार किया है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया है.'' रामकृष्ण साहू, एसपी बेमेतरा
गार्ड अनिल लहरे ने अपराध करना कबूल किया है. जिसके बाद देवकर चौकी की पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई रकम 9 लाख 6 हजार 780 रुपए नकदी बरामद किया है.एसपी ने चोरी के इस खुलासे के बाद पुलिस की टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है.