उधमपुर/चंडीगढ़ : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डुडू बसंतगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज मुठभेड़ हो गई. इस दौरान हरियाणा के रहने वाले सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार शहीद हो गए हैं.
हरियाणा के कुलदीप कुमार शहीद : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में एक बार फिर हरियाणा के सपूत कुलदीप कुमार को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुलदीप कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. आतंकियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर शहीद हो गए. ये मुठभेड़ ऊधमपुर के डुडु तहसील के चिल इलाके में हुई है. सुरक्षाबल जब गश्त पर थे, तभी आतंकियों से उनका आमना-सामना हो गया. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.
खेतों में छुपे आतंकियों ने की फायरिंग : कुलदीप सिंह सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन में इंस्पेक्टर थे. बताया जा रहा है कि खेतों में छुपे आतंकियों ने अचानक से सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. शुरुआत में आतंकवादी भागने में सफल रहे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनका पीछा किया. लेकिन इस बीच कुलदीप कुमार को आतंकियों की गोली लग गई. बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
CRPF tweets, " on 19 august, in udhampur, jammu and kashmir, brave inspector kuldeep kumar of 187 battalion crpf sacrificed his life on the altar of duty while fighting the terrorists. crpf salutes our brave soldier's indomitable courage, valour and devotion to the motherland. we… pic.twitter.com/Mmo3EidmGM
— ANI (@ANI) August 19, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "वो मेरे पीछे पड़ा हुआ है, मुझे टॉर्चर किया", सुनिए रोहतक में हैवानियत की कहानी, छात्रा की जुबानी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में टहल रहा राजस्थान का टाइगर, रेवाड़ी के गांव में घूमता मिला, CCTV में कैद हुई तस्वीरें
ये भी पढ़ें : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, गुरुग्राम में उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन