ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू में 580 जगहों पर पुलिस तैनात, ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली - DURGA PUJA 2024

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की नियुक्ति की गई है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है.

Durga Puja 2024
एसपी रीष्मा रमेशन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 3:29 PM IST

पलामू: दुर्गा पूजा को लेकर पलामू जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पलामू में 580 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं कई जगहों पर क्यूआरटी की भी तैनाती की गई है. दुर्गा पूजा को लेकर मेदिनीनगर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, वहीं स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर अलग-अलग समय पर आवाजाही रोकी गई है.

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू पुलिस ने कंट्रोल रूम भी बनाया है और नंबर भी जारी किया है. पुलिस ने किसी भी व्यक्ति से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. सभी पंडालों में पुलिस बल के साथ-साथ महिला बल की भी तैनाती की गई है.

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारी (Etv Bharat)

अंतरराज्यीय सीमा पर विशेश निगरानी रखी जा रही है. मेदिनीनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, लेस्लीगंज और बिश्रामपुर में एसडीपीओ के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया गया है. विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है.

सभी अनुमंडल क्षेत्रों में क्यूआरटी की तैनाती की गई है. सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर निगरानी की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. विसर्जन को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है और शांति समिति की बैठक भी हो चुकी है. - रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात

स्वास्थ्य विभाग ने भी दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी कर ली है. सभी थानों में एंबुलेंस और सभी अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है. सभी प्रखंड कार्यालयों में भी एक-एक एंबुलेंस और कंट्रोल रूम में एक-एक एंबुलेंस रखी गई है.

दुर्गा पूजा को लेकर अतिरिक्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं. थानों पर एंबुलेंस रखी जा रही हैं. कंट्रोल रूम में भी एंबुलेंस रखी गई हैं. घटना होने पर पुलिस टीम के साथ समन्वय कर एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी. - डॉ. अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन, पलामू

पूजा के दौरान ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

दुर्गा पूजा के लिए पलामू में ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है. शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक कई जगहों पर ट्रैफिक बंद रखा गया है. गढ़वा से आने वाले वाहन मंगरदाहा घाटी (चैनपुर थाना क्षेत्र) में रुकेंगे, रांची रूट से आने वाले वाहन दुबियाखाड़ (सदर थाना क्षेत्र) में रुकेंगे. पांकी रूट से आने वाले वाहन रजवाडीह-चियांकी बाईपास (सदर थाना क्षेत्र) में रुकेंगे. औरंगाबाद-बी-मोड़ रूट से आने वाले वाहन पाटन मोड़ (पड़वा थाना क्षेत्र) में रुकेंगे.

Durga Puja 2024
दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक रूट (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, मॉक ड्रिल कर दिखायी ताकत

रामगढ़ में अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, भक्तों की उमड़ रही भीड़

आपात स्थिति व दंगाईयों से निपटने के लिए कोडरमा पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, एसपी ने कहा- अपवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर

पलामू: दुर्गा पूजा को लेकर पलामू जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पलामू में 580 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं कई जगहों पर क्यूआरटी की भी तैनाती की गई है. दुर्गा पूजा को लेकर मेदिनीनगर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, वहीं स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर अलग-अलग समय पर आवाजाही रोकी गई है.

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू पुलिस ने कंट्रोल रूम भी बनाया है और नंबर भी जारी किया है. पुलिस ने किसी भी व्यक्ति से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. सभी पंडालों में पुलिस बल के साथ-साथ महिला बल की भी तैनाती की गई है.

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारी (Etv Bharat)

अंतरराज्यीय सीमा पर विशेश निगरानी रखी जा रही है. मेदिनीनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, लेस्लीगंज और बिश्रामपुर में एसडीपीओ के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया गया है. विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है.

सभी अनुमंडल क्षेत्रों में क्यूआरटी की तैनाती की गई है. सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर निगरानी की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. विसर्जन को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है और शांति समिति की बैठक भी हो चुकी है. - रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात

स्वास्थ्य विभाग ने भी दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी कर ली है. सभी थानों में एंबुलेंस और सभी अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है. सभी प्रखंड कार्यालयों में भी एक-एक एंबुलेंस और कंट्रोल रूम में एक-एक एंबुलेंस रखी गई है.

दुर्गा पूजा को लेकर अतिरिक्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं. थानों पर एंबुलेंस रखी जा रही हैं. कंट्रोल रूम में भी एंबुलेंस रखी गई हैं. घटना होने पर पुलिस टीम के साथ समन्वय कर एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी. - डॉ. अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन, पलामू

पूजा के दौरान ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

दुर्गा पूजा के लिए पलामू में ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है. शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक कई जगहों पर ट्रैफिक बंद रखा गया है. गढ़वा से आने वाले वाहन मंगरदाहा घाटी (चैनपुर थाना क्षेत्र) में रुकेंगे, रांची रूट से आने वाले वाहन दुबियाखाड़ (सदर थाना क्षेत्र) में रुकेंगे. पांकी रूट से आने वाले वाहन रजवाडीह-चियांकी बाईपास (सदर थाना क्षेत्र) में रुकेंगे. औरंगाबाद-बी-मोड़ रूट से आने वाले वाहन पाटन मोड़ (पड़वा थाना क्षेत्र) में रुकेंगे.

Durga Puja 2024
दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक रूट (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, मॉक ड्रिल कर दिखायी ताकत

रामगढ़ में अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, भक्तों की उमड़ रही भीड़

आपात स्थिति व दंगाईयों से निपटने के लिए कोडरमा पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, एसपी ने कहा- अपवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर

Last Updated : Oct 9, 2024, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.