ETV Bharat / state

गाजियाबाद में PM मोदी का रोड शो, पुलिस अलर्ट, कई इलाके 'नो ड्रोन जोन' घोषित - PM Modi road show in Ghaziabad

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को रोड शो करेंगे. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह पहला रोड शो है.

गाजियाबाद के कई इलाके 'नो ड्रोन जोन' घोषित
गाजियाबाद के कई इलाके 'नो ड्रोन जोन' घोषित
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 4, 2024, 4:45 PM IST

PM मोदी के रोड शो को लेकर हर बूथ पर प्रचार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. पीएम के रोड शो की तैयारी को लेकर भाजपा संगठन जुटा है. मालीवाडा चौक से चौधरी मोड़ तक पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने संगठनात्मक तैयारी का जायजा लिया. सिसोदिया के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह पहला रोड शो है.

भाजपा महानगर प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा कि मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्ण जोश से काम कर रहे हैं. कार्यकर्ता हर बूथ से प्रचार के माध्यम से घर-घर टोली के माध्यम से लोगों को पीएम मोदी के रोड शो में आगमन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

गाजियाबाद पुलिस अलर्ट: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अतिविशिष्ट और विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा के दृष्टिगत कमिश्नरेट गाजियाबाद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत कमिश्नरेट गाजियाबाद में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता का आदेश अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किया गया है.

पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी आदेश में थाना क्षेत्र कोतवाली, नन्दग्राम, सिहानीगेट, साहिबाबाद, लिंकरोड, टीलामोड, इन्दिरापुरम और कौशाम्बी को नो-ड्रोन जोन और अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है. यहां किसी भी प्रकार के ड्रोन, यूएवी (Unmanned aerial vehicle), पैराग्लाइडर, हॉट बैलून अन्य उड़ने वाली वस्तुओं को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. ये आदेश गाजियाबाद की सीमाओं के अन्तर्गत 6 अप्रैल की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा.

PM मोदी के रोड शो को लेकर हर बूथ पर प्रचार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. पीएम के रोड शो की तैयारी को लेकर भाजपा संगठन जुटा है. मालीवाडा चौक से चौधरी मोड़ तक पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने संगठनात्मक तैयारी का जायजा लिया. सिसोदिया के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह पहला रोड शो है.

भाजपा महानगर प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा कि मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्ण जोश से काम कर रहे हैं. कार्यकर्ता हर बूथ से प्रचार के माध्यम से घर-घर टोली के माध्यम से लोगों को पीएम मोदी के रोड शो में आगमन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

गाजियाबाद पुलिस अलर्ट: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अतिविशिष्ट और विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा के दृष्टिगत कमिश्नरेट गाजियाबाद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत कमिश्नरेट गाजियाबाद में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता का आदेश अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किया गया है.

पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी आदेश में थाना क्षेत्र कोतवाली, नन्दग्राम, सिहानीगेट, साहिबाबाद, लिंकरोड, टीलामोड, इन्दिरापुरम और कौशाम्बी को नो-ड्रोन जोन और अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है. यहां किसी भी प्रकार के ड्रोन, यूएवी (Unmanned aerial vehicle), पैराग्लाइडर, हॉट बैलून अन्य उड़ने वाली वस्तुओं को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. ये आदेश गाजियाबाद की सीमाओं के अन्तर्गत 6 अप्रैल की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.