ETV Bharat / state

पीएम मोदी 11 मार्च को आएंगे हरियाणा, गुरुग्राम में धारा 144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध - Dwarka Expressway Inauguration

Section 144 imposed in Gurugram: दिल्ली से गुरुग्राम रोजाना सफर करने वालों को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. अब देश के पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे यानी द्वारका एक्सप्रेसवे को आम लोगों को लिए खोल दिया जाएगा. द्वारका एक्सपेसवे का उद्घाटन करने के लिए 11 मार्च को पीएम मोदी गुरुग्राम आएंगे.

Section 144 imposed in Gurugram
Section 144 imposed in Gurugram
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 9, 2024, 10:21 PM IST

गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. पीएम के आने पर गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि 10 व 11 मार्च को गुरुग्राम जिले में मानवरहित हवाई वाहन (ड्रोन इत्यादि) के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सुरक्षा व्यवस्था सख्त: जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे. जिसके चलते शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला उपायुक्त ने जारी आदेशों में कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 11 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

मुख्यमंत्री ने किया गुरुग्राम का दौरा: वहीं, शनिवार को हरियाणा सीएम मनोहर लाल भी गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि 11 मार्च 2024 को दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों को पीएम मोदी एक ऐसी सौगात देंगे, जो यातायात को काफी सुगम कर देगी.

गुरुग्राम वासियों के लिए बड़ी सौगात: गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है. दिल्ली-जयपुर हाईवे से खेड़कीदौला से शिवमूर्ति तक का सफर एक घंटे की बजाय मात्र 22 मिनट में पूरा होगा. NH-48 दिल्ली जयपुर हाईवे पर यह एक्सप्रेस वे खेड़कीदौला टोल से पहले गांव नरसिंहपुर तक है. इसका 18.9 Km का हिस्सा हरियाणा में पड़ता है. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 9000 करोड़ की लागत से हुआ है. इसे चार हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे को दिल्ली और गुरुग्राम वालों के लिए लाइफ लाइन माना जा रहा है. यह कई मायनों में खास है. गुरुग्राम का सबसे लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर को लेकर स्थानीय लोग उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह दौरे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, महात्मा गांधी और राजा हसन खान मेवाती की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

ये भी पढ़ें: 10 मार्च को किसानों ने किया रेल रोकने का ऐलान, अंबाला में धारा 144 लागू

गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. पीएम के आने पर गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि 10 व 11 मार्च को गुरुग्राम जिले में मानवरहित हवाई वाहन (ड्रोन इत्यादि) के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सुरक्षा व्यवस्था सख्त: जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे. जिसके चलते शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला उपायुक्त ने जारी आदेशों में कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 11 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

मुख्यमंत्री ने किया गुरुग्राम का दौरा: वहीं, शनिवार को हरियाणा सीएम मनोहर लाल भी गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि 11 मार्च 2024 को दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों को पीएम मोदी एक ऐसी सौगात देंगे, जो यातायात को काफी सुगम कर देगी.

गुरुग्राम वासियों के लिए बड़ी सौगात: गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है. दिल्ली-जयपुर हाईवे से खेड़कीदौला से शिवमूर्ति तक का सफर एक घंटे की बजाय मात्र 22 मिनट में पूरा होगा. NH-48 दिल्ली जयपुर हाईवे पर यह एक्सप्रेस वे खेड़कीदौला टोल से पहले गांव नरसिंहपुर तक है. इसका 18.9 Km का हिस्सा हरियाणा में पड़ता है. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 9000 करोड़ की लागत से हुआ है. इसे चार हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे को दिल्ली और गुरुग्राम वालों के लिए लाइफ लाइन माना जा रहा है. यह कई मायनों में खास है. गुरुग्राम का सबसे लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर को लेकर स्थानीय लोग उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह दौरे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, महात्मा गांधी और राजा हसन खान मेवाती की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

ये भी पढ़ें: 10 मार्च को किसानों ने किया रेल रोकने का ऐलान, अंबाला में धारा 144 लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.