नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से दूसरे चरण की पदयात्रा शुरू करेंगे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी. संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को पानी का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल जिस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन बिल फाड़कर फेक देना, आगे से कोई बिल नहीं आएगा. लेकिन, गलती से भी दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई तो लोगों को मिलने वाली सभी मुफ्त की सुविधाएं बंद कर दी जाएगी.
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को पदयात्रा में दिल्ली के लोगों ने भरपूर आशीर्वाद और समर्थन दिया. पहले चरण की पदयात्रा में केजरीवाल जिन इलाकों में गए, जनता के मन से यह बात आई की एक ही व्यक्ति है, जिसने 10 साल में दिल्ली के अंदर बदलाव करके दिखाया. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महिलाओं की बस में फ्री यात्रा समेत अन्य कई क्षेत्रों में अद्भुत और अनुक्रणीय काम केजरीवाल ने करके दिखाया. इन्हीं सब कारणों से भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने केजरीवाल पर हमला किया. भाजपा के लोगों ने पदयात्रा को रोकने की नापाक कोशिश की.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक @Arvindkejriwal जी ने दिल्ली की कई विधानसभाओं में पदयात्रा की। पदयात्रा के पहले चरण में जनता का अपार प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिला।
— AAP (@AamAadmiParty) November 3, 2024
पहले चरण में केजरीवाल जी जहाँ भी गए जनता के मन में एक ही बात थी कि एक ही व्यक्ति है जिसने 10 साल में दिल्ली के अंदर बदलाव… pic.twitter.com/Zs4VfhcLVl
राजौरी गार्डन में पदयात्रा करेंगे केजरीवाल: संजय सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में आज से केजरीवाल राजौरी गार्डन विधानसभा से पदयात्रा शुरू करेंगे. पदयात्रा के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किस तरीके से दिल्ली के लोगों का काम रोका जा रहा है. पिछले 10 साल तक केजरीवाल ने लड़कर दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है.
BJP वालों से मैं कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल जी से Competition करना है तो काम की राजनीति का Competition करो।
— AAP (@AamAadmiParty) November 3, 2024
BJP हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं हैं।
जिस व्यक्ति ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन खड़ा किया उनकी पदयात्रा दिल्ली को बचाने के… pic.twitter.com/hlgpZPSVf6
BJP आई तो दिल्ली में बंद हो जाएंगी फ्री सुविधाएं: संजय सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में 22 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. एक राज्य का नाम बताएं जहां पर फ्री बिजली, महिलाओं की बस में फ्री यात्रा और दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल हों. भाजपा काम की राजनीति केजरीवाल से नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं को पड़कर जेल में डाला, जिससे दिल्ली काम रुक जाए. बीजेपी जुमले और हिंसा-नफरत फैलाने वाली पार्टी है. गलती से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई तो जनता को मिलने वाली फ्री सुविधा बंद कर दी जाएंगी.
BJP वालों ने फ्री बिजली रोकने की कोशिश की, मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की कोशिश की, CCTV रोकने की कोशिश की, बस मार्शल को हटाने का काम किया लेकिन केजरीवाल जी ने लड़-लड़कर दिल्ली का एक एक काम कराया।
— AAP (@AamAadmiParty) November 3, 2024
परिस्थितियां जो भी रहें, हम लड़-लड़कर काम करवाते रहेंगे।
-@SanjayAzadSln… pic.twitter.com/3mvbpAV9ns
छठ घाट नहीं बनने दे रही भाजपा: संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पार्षद ने दिल्ली में छठ घाट तोड़ा था, अब डीडीए कह रहा है छठ घाट नहीं बना सकते. केजरीवाल ने दिल्ली में पहले की सरकार की तुलना में छठ घाटों की संख्या 10 से 20 गुना बढ़ाने का काम किया. जिससे कि जो लोग अपने घर पर नहीं जा सकते हैं, वह दिल्ली में छठ पर्व मना सकें. भाजपा छठ व्रतियों को पूजा करने से रोकना चाहती है. बीजेपी शासित डीडीए छठ घाट नहीं बनने दे रहा है.
पानी का बिल जमा करने की जरूरत नहीं: संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल अपनी पदयात्रा के दौरान खुलेआम एक-एक लोगों से कह रहे हैं कि प्रशासनिक गलतियों के कारण जो बढ़े हुए पानी के बिल आए हैं उन्हें भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. जिस दिन शपथ होगी केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे और पानी सभी बिल माफ कर दिए जाएंगे. जिस दिन केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उसे दिन पानी के बिल को फाड़ कर फेंक देना.
बंटोगे तो बर्बाद होगे, भाजपा खत्म कर देगी आरक्षण: बाटेंगे तो काटेंगे पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा हमले और जुमले वाली पार्टी है. अगर वह हिंसा फैलाने की काम नहीं करें तो उन्हें खाना हजम नहीं होता है. उनकी मानसिकता यही है. यूपी में कितने स्कूल अस्पताल बनाए. कोरोना में लोगों का इलाज नहीं हुआ. पिछड़े वर्ग के नौजवानों की शिक्षक की नौकरी छीन ली गई. इससे इनकी मानसिकता का पता चलता है. उन्होंने कहा,'' मैं इस देश के पिछड़ों आदिवासियों अल्पसंख्यकों से कहना चाहता हूं कि बंटोगे तो बर्बाद होंगे. संगठित हो, भाजपा बाबा साहब अंबेडकर का संविधान खत्म कर देगी. आरक्षण खत्म कर देगी. काम के ऊपर राजनीति होनी चाहिए.''
ये भी पढ़ें