ETV Bharat / state

राज्यपाल कलराज मिश्र बोले- पत्रकारिता में नई शिक्षा नीति लागू करने की जरूरत - HJU Second Convocation - HJU SECOND CONVOCATION

HJU Second Convocation, हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा कि आजाद और जीवंत प्रेस ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारिता में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर भी जोर दिया.

HJU Second Convocation
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 8:00 PM IST

राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा कि आजाद और जीवंत प्रेस ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता शिक्षा के तहत नई शिक्षा नीति को लागू कर ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करने किए जाएं, जो युग की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए नई पीढ़ी को संवेदनशील, सजग और भविष्य के बेहतर नागरिक बना सके. इसके साथ ही हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय को शनिवार को अपना नया भवन मिल गया. विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल ने 6 छात्रों को गोल्ड मेडल और 94 छात्रों को उपाधि देने के साथ-साथ नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि पत्रकारिता का ये दौर चुनौतीपूर्ण है. मीडिया में इस बात की होड़ मच रही है कि पल-पल की खबरों को कैसे सबसे पहले प्रकाशित-प्रसारित किया जाए. ऐसे में इस बात का ध्यान रखा जाए कि मानव मूल्य कहीं छुप न जाएं. उन्होंने पत्रकारिता शिक्षा के अंतर्गत मानवीय मूल्यों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भविष्य के पत्रकार, जनसंचार कर्मी तैयार किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही डीप फेक, तथ्यहीन और मर्यादाहीन समाचार प्रस्तुति आदि की चर्चा करते हुए कहा कि भ्रामक समाचारों से कैसे बचा जाए, इस पर भी काम होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, 20 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम बोले- जल्द भरे जाएंगे खाली पद - Mukhyamantri Rojgar Utsav

वहीं, कुलपति सुधि राजीव ने बताया कि राज्यपाल ने हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया. विश्वविद्यालय का नया भवन 50 बीघे में बना है. उन्होंने कहा कि जैसे ही आरएसआरडीसी इस भवन के शेष बचे कार्यों को पूरा कर विश्वविद्यालय प्रशासन को हैंडओवर करेगा, वैसे ही उसमें शिफ्ट हो जाएंगे. वहीं, दीक्षांत समारोह को लेकर उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों के 94 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की, जबकि 6 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. इनमें 5 पदक छात्राओं को मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की.

राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा कि आजाद और जीवंत प्रेस ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता शिक्षा के तहत नई शिक्षा नीति को लागू कर ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करने किए जाएं, जो युग की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए नई पीढ़ी को संवेदनशील, सजग और भविष्य के बेहतर नागरिक बना सके. इसके साथ ही हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय को शनिवार को अपना नया भवन मिल गया. विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल ने 6 छात्रों को गोल्ड मेडल और 94 छात्रों को उपाधि देने के साथ-साथ नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि पत्रकारिता का ये दौर चुनौतीपूर्ण है. मीडिया में इस बात की होड़ मच रही है कि पल-पल की खबरों को कैसे सबसे पहले प्रकाशित-प्रसारित किया जाए. ऐसे में इस बात का ध्यान रखा जाए कि मानव मूल्य कहीं छुप न जाएं. उन्होंने पत्रकारिता शिक्षा के अंतर्गत मानवीय मूल्यों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भविष्य के पत्रकार, जनसंचार कर्मी तैयार किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही डीप फेक, तथ्यहीन और मर्यादाहीन समाचार प्रस्तुति आदि की चर्चा करते हुए कहा कि भ्रामक समाचारों से कैसे बचा जाए, इस पर भी काम होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, 20 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम बोले- जल्द भरे जाएंगे खाली पद - Mukhyamantri Rojgar Utsav

वहीं, कुलपति सुधि राजीव ने बताया कि राज्यपाल ने हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया. विश्वविद्यालय का नया भवन 50 बीघे में बना है. उन्होंने कहा कि जैसे ही आरएसआरडीसी इस भवन के शेष बचे कार्यों को पूरा कर विश्वविद्यालय प्रशासन को हैंडओवर करेगा, वैसे ही उसमें शिफ्ट हो जाएंगे. वहीं, दीक्षांत समारोह को लेकर उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों के 94 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की, जबकि 6 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. इनमें 5 पदक छात्राओं को मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.