ETV Bharat / state

दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना होगी दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन, जानिए कितने यात्री करेंगे दर्शन ? - अयोध्या

Second Aastha Special Train छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को अयोध्या के राम मंदिर दर्शन कराने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में दुर्ग से पहली आस्था ट्रेन रवाना 4 फरवरी को रवाना हुई.अब दूसरी ट्रेन 7 फरवरी को दुर्ग जंक्शन से रवाना होगी.Durg To Ayodhya

Second Aastha Special Train
दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना होगी दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 7:49 PM IST

दुर्ग : दुर्ग स्टेशन से रामलला तीर्थ योजना के तहत दूसरी आस्था ट्रेन 7 फरवरी बुधवार को रवाना होगी. जिसे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे. 7 फरवरी को 12 बजे इस आस्था ट्रेन को रवाना किया जाएगा. इस योजना के तहत दर्शनार्थियों से पंजीयन के तौर पर 14 सौ रुपए लिए गए हैं. जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का टिकट भी कन्फर्म हो चुका है. दर्शनार्थियों के लिए आने जाने और रहने खाने की व्यवस्था के लिए शुल्क भी तय किया गया है. दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा के लिए अलग-अलग विधानसभावार बोगियों में श्रद्धालु सवार होंगे.

कितने लोगों ने करवाया पंजीयन ?: दुर्ग संभाग के 8 जिलों से लगभग 1344 दर्शनार्थियों का पंजीयन किया गया है. जो सुबह दुर्ग स्टेशन में पहुंचकर अपना टिकट लेंगे फिर विधानसभावार बोगियों में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे. जाने वाले सभी दर्शनार्थियों भोजन,रुकने और मंदिर तक जाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. ट्रेन 8 फरवरी को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद श्री राम मंदिर को दर्शन करने के बाद 9 फरवरी को शाम 7 बजे अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी.

संभाग के सभी विधायक करेगे दर्शनर्थियो को रवाना : दुर्ग रेलवे स्टेशन में पूरे संभाग के विधायक पहुंचेंगे .इसके बाद अपने-अपने विधानसभा के लोगों को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा,खाद्य मंत्री दयालदास बघेल,प्रदेश यात्रा प्रमुख धरमलाल कौशिक,प्रदेश यात्रा सह प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव,विधायक ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव,डोमन लाल कोर्सेवाडा, रिकेश सेन,ईश्वर साहू,दीपेश साहू,भावना बोहरा समेत बीजेपी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

दुर्ग : दुर्ग स्टेशन से रामलला तीर्थ योजना के तहत दूसरी आस्था ट्रेन 7 फरवरी बुधवार को रवाना होगी. जिसे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे. 7 फरवरी को 12 बजे इस आस्था ट्रेन को रवाना किया जाएगा. इस योजना के तहत दर्शनार्थियों से पंजीयन के तौर पर 14 सौ रुपए लिए गए हैं. जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का टिकट भी कन्फर्म हो चुका है. दर्शनार्थियों के लिए आने जाने और रहने खाने की व्यवस्था के लिए शुल्क भी तय किया गया है. दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा के लिए अलग-अलग विधानसभावार बोगियों में श्रद्धालु सवार होंगे.

कितने लोगों ने करवाया पंजीयन ?: दुर्ग संभाग के 8 जिलों से लगभग 1344 दर्शनार्थियों का पंजीयन किया गया है. जो सुबह दुर्ग स्टेशन में पहुंचकर अपना टिकट लेंगे फिर विधानसभावार बोगियों में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे. जाने वाले सभी दर्शनार्थियों भोजन,रुकने और मंदिर तक जाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. ट्रेन 8 फरवरी को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद श्री राम मंदिर को दर्शन करने के बाद 9 फरवरी को शाम 7 बजे अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी.

संभाग के सभी विधायक करेगे दर्शनर्थियो को रवाना : दुर्ग रेलवे स्टेशन में पूरे संभाग के विधायक पहुंचेंगे .इसके बाद अपने-अपने विधानसभा के लोगों को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा,खाद्य मंत्री दयालदास बघेल,प्रदेश यात्रा प्रमुख धरमलाल कौशिक,प्रदेश यात्रा सह प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव,विधायक ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव,डोमन लाल कोर्सेवाडा, रिकेश सेन,ईश्वर साहू,दीपेश साहू,भावना बोहरा समेत बीजेपी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

बाबा कल्याण दास ने बताया अयोध्या के विवादित स्थल का सच, ईटीवी भारत से की खास बात
दुर्ग से रवाना होगी पहली आस्था स्पेशल ट्रेन, 1344 भक्त करेंगे अयोध्या में रामलला के दर्शन
सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अयोध्या रामोत्सव में छत्तीसगढ़ का जिक्र करने पर जताई खुशी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.