ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झारखंड में टूटने की कगार पर इंडिया गठबंधन! राजद ले सकता है बड़ा फैसला - JHARKHAND ELECTION 2024

झामुमो और कांग्रेस के सीटों की घोषणा करने के बाद इंडिया गठबंधन टूट के कगार पर है. राजद गठबंधन से अलग हो सकता है.

JHARKHAND ELECTION 2024
इंडिया गठबंधन के नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2024, 12:19 AM IST

Updated : Oct 20, 2024, 6:15 AM IST

रांची: झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के मामले में विवाद और गहरा गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झामुमो और कांग्रेस के बीच 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजद की नाराजगी स्पष्ट हो गई है.

राजद नेता मनोज झा ने सीटों की घोषणा के बाद से अपनी नाराजगी के संकेत दिए थे. इसके बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर के साथ लंबी बैठक की. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला.

राजद खेमे से खबर है कि पार्टी रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है. राजद ने झामुमो से सम्मानजनक सीटों की मांग की थी, लेकिन घोषणा में राजद और भाकपा माले के लिए केवल 11 सीटें छोड़ी गईं. कहा ये जा रहा है की राजद के लिए सिर्फ 7 और भाकपा माले के लिए 4 सिटें ही छोड़ी गई हैं. झामुमो और कांग्रेस खुद 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, भोला यादव मौजूद थे. कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.

रांची: झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के मामले में विवाद और गहरा गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झामुमो और कांग्रेस के बीच 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजद की नाराजगी स्पष्ट हो गई है.

राजद नेता मनोज झा ने सीटों की घोषणा के बाद से अपनी नाराजगी के संकेत दिए थे. इसके बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर के साथ लंबी बैठक की. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला.

राजद खेमे से खबर है कि पार्टी रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है. राजद ने झामुमो से सम्मानजनक सीटों की मांग की थी, लेकिन घोषणा में राजद और भाकपा माले के लिए केवल 11 सीटें छोड़ी गईं. कहा ये जा रहा है की राजद के लिए सिर्फ 7 और भाकपा माले के लिए 4 सिटें ही छोड़ी गई हैं. झामुमो और कांग्रेस खुद 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, भोला यादव मौजूद थे. कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: भाजपा की ओर से पांच पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर, तीन सीटिंग विधायकों का कटा टिकट

NCP Candidates Name: एनडीए में ऑल इज नॉट वेल, एनसीपी अजित गुट ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Last Updated : Oct 20, 2024, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.