रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग के सीतापुर के पास शनिवार 18 मई को मंदाकिनी नदी में नहाते समय श्रद्धालु बह नदी के दूसरे छोर पर चला गया. नदी को बाहव तेज होने के कारण श्रद्धालु की यात्रा मार्ग की साइड घाट पर आने की हिम्मत नहीं हो रही थी. ऐसे में एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने श्रद्धालु को सुरक्षित बचाया.
शनिवार 18 मई को कोतवाली सोनप्रयाग ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि सीतापुर पार्किंग के पास एक युवक नदी के किनारे दूसरे छोर पर फंसा हुआ है, जिसके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. सूचना पर एसआई आशीष डिमरी के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई.
एसडीआरएफ ने बताया कि महाराष्ट्र का रहने वाला श्रद्धालु संजय केदारनाथ बाबा के दर्शन करने आया था. शनिवार को वो नदी में स्नान करते समय अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया था. पानी का बहाव तेज होने के कारण वह नदी के दूसरे छोर पर चला गया. वहां से निकलने में वो असमर्थ था.
एसडीआरएफ ने युवक को बचाने के लिए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और लाइफ जैकेट व लाइफ बोया की मदद से युवक तो सावधानी पूर्वक रोप की सहायता से किनारे खींचकर सुरक्षित निकाला. युवक ने एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया.
पढे़ं--
- बड़ा हादसा होने से टला, इंडियन ऑयल डिपो के पास तक पहुंची आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू