ETV Bharat / state

उफनती मंदाकिनी नदी के बीच टापू में फंसा व्यक्ति, SDRF ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - SDRF Rescue Operation

Rudraprayag SDRF Rescue Operation रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी नदी के बीच फंसे नेपाली मूल के व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से व्यक्ति नदी की दो धाराओं के बीच फंस गया था. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी.

Rudraprayag SDRF Rescue Operation
उफनते मंदाकिनी नदी के बीच फंसा नेपाली मूल का व्यक्ति (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 7:27 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 7:59 AM IST

मंदाकिनी नदी के बीच टापू में फंसा व्यक्ति (Video- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी नदी के बीच एक नेपाली मूल का व्यक्ति टापू में फंस गया. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एसडीआरएफ टीम ने व्यक्ति को काफी मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू किया.

मंदाकिनी नदी के बीच फंसा व्यक्ति: उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके लिए प्रशासन चेतावनी जारी कर लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं रुद्रप्रयाग में थाना अगस्त्यमुनि ने एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गंगानगर के पास एक व्यक्ति नदी में फंसा हुआ है, जिसमें रेस्क्यू को लेकर एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है.

एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू: सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण राम प्रसाद (उम्र 31 वर्ष) निवासी नेपाल बीच टापू पर फंस गया था और काफी घबराया हुआ था. एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टीम ने काफी मशक्कत के बाद टापू पर फंसे व्यक्ति को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल निकाला. बता दें कि उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से नदियों और गदेरों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. कई लोगों की नदी नालों को पार करते समय जान चली गई है. वहीं प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाने की अपील की है.

पढ़ें-जलस्तर बढ़ने से आसन और सोंग नदी में फंसे लोग, SDRF ने किया रेस्क्यू

मंदाकिनी नदी के बीच टापू में फंसा व्यक्ति (Video- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी नदी के बीच एक नेपाली मूल का व्यक्ति टापू में फंस गया. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एसडीआरएफ टीम ने व्यक्ति को काफी मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू किया.

मंदाकिनी नदी के बीच फंसा व्यक्ति: उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके लिए प्रशासन चेतावनी जारी कर लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं रुद्रप्रयाग में थाना अगस्त्यमुनि ने एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गंगानगर के पास एक व्यक्ति नदी में फंसा हुआ है, जिसमें रेस्क्यू को लेकर एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है.

एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू: सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण राम प्रसाद (उम्र 31 वर्ष) निवासी नेपाल बीच टापू पर फंस गया था और काफी घबराया हुआ था. एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टीम ने काफी मशक्कत के बाद टापू पर फंसे व्यक्ति को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल निकाला. बता दें कि उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से नदियों और गदेरों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. कई लोगों की नदी नालों को पार करते समय जान चली गई है. वहीं प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाने की अपील की है.

पढ़ें-जलस्तर बढ़ने से आसन और सोंग नदी में फंसे लोग, SDRF ने किया रेस्क्यू

Last Updated : Aug 25, 2024, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.