बलौदा बाजार: जिले में रेत का अवैध उत्खनन जारी है. रेत माफिया के बढ़ते हौसले और रेत तस्करी की खबरें लगातार आ रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने तगड़ा एक्शन लिया है. रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर केएल चौहान के आदेश के बाद प्रशासन ने अवैध रेत घाट पर कार्रवाई की. पलारी एसडीएम श्यामा पटेल के नेतृत्व में ग्राम बोदा मोहान पहुंची प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि बलौदा बाजार के खनिज विभाग को बार-बार रेत उत्खनन की शिकायत मिली लेकिन खनिज विभाग की तरफ से कार्रवाई में देरी हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.
प्रशासनिक टीम की कार्रवाई: स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनिज विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में खनन माफिया फलता फूलता रहा और रेत माफिया महानदी का सीना चीरते रहे. मामले में शिकायत और खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की टीम ने अब पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए रेत खनन के लिए बनाए गए अस्थाई मार्ग को तोड़ दिया है.
कलेक्टर ने शिकायत के बाद दिए निर्देश: ग्राम बोदा मोहान में लगातार हो रहे अवैध रेत निकासी की शिकायतों को कलेक्टर केएल चौहान के गंभीरता से लिया. कलेक्टर ने मामले में जांच के निर्देश दिए. निर्देश के बाद एसडीएम श्यामा पटेल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम को महानदी के भीतर रेत से एक अस्थाई मार्ग बना मिला. इसे ग्राम वासियों, सरपंच, पंच, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सचिव, पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में शुक्रवार को तोड़ दिया गया.
लगातार मिल रही शिकायतों पर प्रशासन की टीम भेजी गई थी. टीम द्वारा कार्रवाई की गई. -केएल चौहान, कलेक्टर
मामले में एसडीएम ने जारी किया नोटिस: मिली जानकारी के मुताबिक बोदा के अवैध रेत खदान को संचालित करने में खनन माफिया का साथ ग्राम बोदा और मोहान के कुछ ग्रामीणों ने भी दिया है. यह भी बात निकलकर सामने आ रही है कि नदी के तट पर 9 ट्रिप हाईवा भी डंप पाया गया है. इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि प्रशासनिक टीम के पहुंचने की सूचना पहले ही रेत माफिया को मिल गई थी. मामले में एसडीएम ने सरपंच, उपसरपंच और सचिव, पटवारी को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.