ETV Bharat / state

सूरत ए हाल: जिला अस्पताल में समय से नहीं पहुंचते डॉक्टर, मरीजों का खाक करेंगे इलाज, होगा एक्शन - Hospital inspection in Almora

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 11:47 AM IST

Almora Hospital Inspection अल्मोड़ा में शिकायत मिलने के बाद उपजिलाधिकारी सदर जयवर्द्धन शर्मा ने हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई डॉक्टर समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेज दी है.

SDM did a surprise inspection of the hospital
उपजिलाधिकारी ने किया हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण (Photo-ETV Bharat)
एसडीएम ने शिकायत मिलने के बाद हॉस्पिटल का किया निरीक्षण (Video-ETV Bharat)

अल्मोड़ा: ​​अस्पतालों में चिकित्सकों के समय से नहीं पहुंचने की शिकायत जिला प्रशासन को मिलने के बाद एसडीएम ने जिला अस्पताल में छापा मारा. इस दौरान शिकायत सही पाई गई. जिस पर एसडीएम ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी है. अब जिलाधिकारी स्तर से गैरहाजिर पाए गए चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

जिला प्रशासन को जिले के अस्पताल में चिकित्सकों के समय से न पहुंचने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिलाधिकारी विनीत तोमर ने एसडीएम को अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. उपजिलाधिकारी सदर जयवर्द्धन शर्मा ने बताया कि निर्देशों के पालन में उनके द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. वह सुबह 7.45 बजे अस्पताल पहुंच गए थे. करीब पौन घंटे अस्पतालों की गतिविधियों को गुप्त तरीके से देखा. पाया की 8.30 बजे तक अनेक चिकित्सक अस्पताल में नहीं पहुंचे. अस्पताल की उपस्थिति पंजिका व अन्य रजिस्टरों की जांच भी की. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक गैरमौजूद पाए गए.

चिकित्सक निर्धारित समय तक ड्यूटी में नहीं पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि अस्पताल का पर्चा काउंटर व साफ सफाई की व्यवस्थाएं को भी देखा तो पाया की पर्चा काउंटर तो समय से खुल गया था और वहां तय समय से मरीजों के पर्चे बनाए जा रहे थे. वहीं अस्पताल में साफ सफाई की बहुत कमी पाई गई. जिसे ठीक किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा की अस्पताल में तय समय पर नहीं पहुंचने वाले चिकित्सकों सहित अन्य अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी है. जिलाधिकारी के स्तर से मामले में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. ताकि अस्पतालों की व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके. वही लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-पालिका को नगर निगम बनाने पर कांग्रेस ने सरकार को दिखाए तेवर, बताया राजनीति से प्रेरित

एसडीएम ने शिकायत मिलने के बाद हॉस्पिटल का किया निरीक्षण (Video-ETV Bharat)

अल्मोड़ा: ​​अस्पतालों में चिकित्सकों के समय से नहीं पहुंचने की शिकायत जिला प्रशासन को मिलने के बाद एसडीएम ने जिला अस्पताल में छापा मारा. इस दौरान शिकायत सही पाई गई. जिस पर एसडीएम ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी है. अब जिलाधिकारी स्तर से गैरहाजिर पाए गए चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

जिला प्रशासन को जिले के अस्पताल में चिकित्सकों के समय से न पहुंचने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिलाधिकारी विनीत तोमर ने एसडीएम को अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. उपजिलाधिकारी सदर जयवर्द्धन शर्मा ने बताया कि निर्देशों के पालन में उनके द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. वह सुबह 7.45 बजे अस्पताल पहुंच गए थे. करीब पौन घंटे अस्पतालों की गतिविधियों को गुप्त तरीके से देखा. पाया की 8.30 बजे तक अनेक चिकित्सक अस्पताल में नहीं पहुंचे. अस्पताल की उपस्थिति पंजिका व अन्य रजिस्टरों की जांच भी की. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक गैरमौजूद पाए गए.

चिकित्सक निर्धारित समय तक ड्यूटी में नहीं पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि अस्पताल का पर्चा काउंटर व साफ सफाई की व्यवस्थाएं को भी देखा तो पाया की पर्चा काउंटर तो समय से खुल गया था और वहां तय समय से मरीजों के पर्चे बनाए जा रहे थे. वहीं अस्पताल में साफ सफाई की बहुत कमी पाई गई. जिसे ठीक किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा की अस्पताल में तय समय पर नहीं पहुंचने वाले चिकित्सकों सहित अन्य अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी है. जिलाधिकारी के स्तर से मामले में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. ताकि अस्पतालों की व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके. वही लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-पालिका को नगर निगम बनाने पर कांग्रेस ने सरकार को दिखाए तेवर, बताया राजनीति से प्रेरित

Last Updated : Jul 31, 2024, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.