पलामू: जिले में चोरों का एक स्क्रू गैंग सक्रिय है, जो घरों की खिड़की तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. यह गैंग उस कमरे को निशाना बना रहा है, जिसमें आभूषण और नकदी रखी जाती है. पुलिस के मुताबिक, पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में पिछले एक महीने में आधा दर्जन चोरियां हो चुकी हैं. सभी चोरियों में खिड़की के स्क्रू खोलकर चोरी की गई है. खिड़की तोड़कर घर में रखे सोने के आभूषण और नकदी की चोरी की गई है. यह गिरोह सात दिनों के अंतराल पर बड़ी चोरियां कर रहा है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरियां
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्क्रू गैंग के चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हुई है, जिसके जरिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई. चोरों का यह गिरोह बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा है. गिरोह ने भाजपा नेत्री लवली गुप्ता के घर से करीब 25 लाख की संपत्ति चोरी की थी. वहीं झामुमो नेता देवेंद्र तिवारी और प्रदीप तिवारी के घर से भी 30 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी की थी. इसी तरह चार अन्य घटनाओं में लाखों की चोरी हुई है. जिसमें इसी गैंग के लोगों का हाथ बताया जा रहा है.
बाहरी है स्क्रू गैंग
पुलिस जांच में पता चला है कि खिड़की तोड़कर चोरी करने वाला स्क्रू गैंग के सदस्य पलामू के बाहर के रहने वाले हैं. पलामू पुलिस ने चोरी को लेकर कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पिछले एक माह के अंदर पलामू, गढ़वा और लातेहार में जेल से छूटकर आए सभी चोरों का रिकॉर्ड खंगाल रही है. वहीं सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.
"चोरी की घटनाओं को सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस चोरी की घटनाओं को सुलझाने के लिए अभियान चला रही है" - रीष्मा रमेशन, एसपी पलामू
यह भी पढ़ें: