ETV Bharat / state

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव के दावेदारों के साथ हुई चर्चा, 15 फरवरी तक फाइनल होगी लिस्ट

Congress Screening Committee, Bhakt Charan Das, lok sabha election 2024 कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास पार्टी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के दावेदार उम्मीदवारों के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया 15 फरवरी तक उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के सभी दावेदारों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी.

Etv Bharat
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 8:05 PM IST

देहरादून में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ समिति के सदस्य नीरज डांगी भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के शीर्ष नेताओं, पीईसी सदस्यों के साथ ही लोकसभा कोऑर्डिनेटरों और संभावित प्रत्याशियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

15 फरवरी तक फाइनल हो जाएंगे नाम: इस दौरान पार्टी मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई विधायक मौजूद रहे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारों ने अपनी बात भक्त चरण दास के सामने रखी. उन्होंने बताया 15 फरवरी तक उत्तराखंड के सभी दावेदारों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी.

दावेदारों की होगी स्क्रीनिंग: उन्होंने बताया सीडब्ल्यूसी मेंबरों, वरिष्ठ नेताओं और एआईसीसी के मेंबरों से विचार विमर्श करके संभावित दावेदारों के नाम को प्रदेश की चुनाव संचालन समिति को भेजा जाएगा. लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से स्क्रीनिंग की जाएगी.

आज से शुरू हुई प्रक्रिया: उन्होंने बताया इसके बाद उन नामों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी. इसके बाद प्रक्रिया को चलाते हुए स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा की जाएगी. भक्त चरण दास ने कहा स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से सभी सीट क्लियर होने के बाद इसे सीईसी को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के दावेदारों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से आज से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि संभवत 15 फरवरी तक उत्तराखंड के कैंडिडेट सिलेक्शन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ 28 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड आगमन की तैयारी को लेकर भी चर्चा की.

पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर कांग्रेसियों ने ली संविधान की शपथ, माहरा बोले- कॉन्स्टीट्यूशन की रक्षा के लिए दे देंगे प्राणों की आहुति

देहरादून में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ समिति के सदस्य नीरज डांगी भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के शीर्ष नेताओं, पीईसी सदस्यों के साथ ही लोकसभा कोऑर्डिनेटरों और संभावित प्रत्याशियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

15 फरवरी तक फाइनल हो जाएंगे नाम: इस दौरान पार्टी मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई विधायक मौजूद रहे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारों ने अपनी बात भक्त चरण दास के सामने रखी. उन्होंने बताया 15 फरवरी तक उत्तराखंड के सभी दावेदारों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी.

दावेदारों की होगी स्क्रीनिंग: उन्होंने बताया सीडब्ल्यूसी मेंबरों, वरिष्ठ नेताओं और एआईसीसी के मेंबरों से विचार विमर्श करके संभावित दावेदारों के नाम को प्रदेश की चुनाव संचालन समिति को भेजा जाएगा. लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से स्क्रीनिंग की जाएगी.

आज से शुरू हुई प्रक्रिया: उन्होंने बताया इसके बाद उन नामों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी. इसके बाद प्रक्रिया को चलाते हुए स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा की जाएगी. भक्त चरण दास ने कहा स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से सभी सीट क्लियर होने के बाद इसे सीईसी को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के दावेदारों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से आज से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि संभवत 15 फरवरी तक उत्तराखंड के कैंडिडेट सिलेक्शन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ 28 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड आगमन की तैयारी को लेकर भी चर्चा की.

पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर कांग्रेसियों ने ली संविधान की शपथ, माहरा बोले- कॉन्स्टीट्यूशन की रक्षा के लिए दे देंगे प्राणों की आहुति

Last Updated : Jan 26, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.