कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाना के समीप स्कार्पियो ने एक ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. भागने के क्रम में बाइक में टक्कर मार दी. बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी. हादसे में ई रिक्शा चालक और बाइक पर सवार एक अन्य युवक घायल है. एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
कैसे हुआ हादसाः बाइक सवार मृतक की पहचान महेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र वकील यादव के रूप में की गयी. जबकि उसी बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल की पहचान राजेश यादव के पुत्र रोहित यादव के रूप में हुई है. दोनों मित्र थे. खरिगांवा चौक पर कुछ काम से आए थे. वापस घर लौट रहे थे तभी दुर्घटना हुई. ई रिक्शा चालक की पहचान सुभाष यादव पिता उदित यादव के रूप में हुई है. ई रिक्शा चलाने के बाद रात में अपने घर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी.
स्कार्पियो को चालक के साथ पकड़ लिया गयाः घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों एवं ई रिक्शा चालक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. जहां वकील यादव की मौत हो गई. जबकि रोहित यादव को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. सुभाष यादव का सदर अस्पताल में ही इलाज किया गया. हादसे के बाद पुलिस ने वकील यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. स्कार्पियो के चालक को वाहन सहित पकड़ लिया गया है.
"तेज रफ्तार के स्कार्पियो ने पहले ई-रिक्शा में टक्कर मारी, जिसमें सुभाष यादव घायल हो गया. वहां से भगाने के दौरान लोदीपुर गांव के समीप सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. वकील यादव और रोहित यादव घायल हो गए. वकील यादव की मौत हो गई. स्कार्पियो चालक को वाहन सहित पकड़ लिया गया है."- विजय प्रसाद, थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः स्कोर्पियो की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने आया था यूपी से - Road Accident In Kaimur
इसे भी पढ़ेंः कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर - Kaimur Road Accident