फिरोजाबाद: जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. हाइवे पर जिसने भी यह खौफनाक मंजर देखा, उसकी रूह कांप गयी. हाइवे पर दौड़ती एक स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे स्कूटी फंसी थी. स्कूटी सड़क से रगड़ने के कारण गाड़ी के नीचे से आग निकल रही थी. जानकारी मिलने पर तीन जिलों की पुलिस दौड़ी तब जाकर मैनपुरी जिले की सीमा में कार को पकड़ा गया.पुलिस के मुताबिक कार में सवार लोग नशे की हालत में थे.आग उगलती स्कार्पियो का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
मामला सिरसागंज थाने से जुड़ा है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि आगरा-कानपुर हाईवे पर दौड़ती एक स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे एक स्कूटी फंसी थी. स्कॉर्पियो के नीचे से आग निकल रही थी.रास्ते में लोगों से शोर मचाया, उसे रोकने की कोशिश की गई. राहगीरों ने स्कॉर्पियो के ऊपर टायर भी फेंके, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी.
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद फिरोजाबाद की सिरसागंज, मैनपुरी जिले की मीठेपुर और इटावा जिले की जसवंत नगर पुलिस ने बेरियर डालकर मैनपुरी जिले की सीमा में हाइवे पर इस गाड़ी को रोका और सिरसागंज पुलिस के सिपुर्द किया.पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो सवार लोग नशे की हालत में थे जो कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पुल के नीचे से एक मिस्त्री की दुकान पर खड़ी स्कूटी को रगड़ा मारते हुए ले गए थे.
सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया, कि स्कार्पियो सवार राहुल,कौशलेंद्र और वीरपाल नशे में थे जो मेकेनिक की दुकान पर खड़ी एक स्कूटी को रगड़ते हुए ले गए थे.आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़े-स्कूटी सवार युवती को कुचल कर भाग निकला वाहन चालक, कार ड्राइवर ने महिला को रौंदा, दोनों की मौत