ETV Bharat / state

कानपुर में स्कूटी सवार दंपत्ति को बस ने रौंदा, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर - Kanpur road accident

कानपुर में स्कूटी से जा रहे दंपति को एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. बस उन्हें रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
स्कूटी सवार दंपति को बस ने रौंदा (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 12:10 PM IST

कानपुर: जिले के फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद नगर पुल के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां स्कूटी से जा रहे दंपत्ति को एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जहां पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साकेत नगर के डब्लू-वन ब्लॉक निवासी ललित मोहन चोपड़ा मंगलवार को अपनी पत्नी संगीता चोपड़ा के साथ स्कूटी से कुछ खरीदारी करने के लिए गुमटी बाजार गए थे. खरीदारी करने के बाद जब वह दोनों रात को घर लौट रहे थे. तभी गोविंदपुरी पुल पर फजलगंज से यशोदा नगर जा रही एक बस ने उनकी स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह दोनों सड़क पर जा गिरे. इसके बाद बस का अगला पहिया संगीता के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में संगीता के पति काफी गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में दर्दनाक एक्सीडेंट, जिंदा जले यूपी पुलिस के कांस्टेबल पति-पत्नी; गिट्टी लदे ट्रक ने मारी टक्कर फिर बिजली पोल से टकराया - Muzaffarnagar road accident

स्थानीय लोगों के द्वारा इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरो ने युवक की हालत गंभीर बताई है.


इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया, कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस द्वारा बस चालक की तलाश की जा रही है. वहीं परिजनों द्वारा इस मामले में जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर - Road accident on Agra Delhi highway

कानपुर: जिले के फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद नगर पुल के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां स्कूटी से जा रहे दंपत्ति को एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जहां पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साकेत नगर के डब्लू-वन ब्लॉक निवासी ललित मोहन चोपड़ा मंगलवार को अपनी पत्नी संगीता चोपड़ा के साथ स्कूटी से कुछ खरीदारी करने के लिए गुमटी बाजार गए थे. खरीदारी करने के बाद जब वह दोनों रात को घर लौट रहे थे. तभी गोविंदपुरी पुल पर फजलगंज से यशोदा नगर जा रही एक बस ने उनकी स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह दोनों सड़क पर जा गिरे. इसके बाद बस का अगला पहिया संगीता के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में संगीता के पति काफी गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में दर्दनाक एक्सीडेंट, जिंदा जले यूपी पुलिस के कांस्टेबल पति-पत्नी; गिट्टी लदे ट्रक ने मारी टक्कर फिर बिजली पोल से टकराया - Muzaffarnagar road accident

स्थानीय लोगों के द्वारा इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरो ने युवक की हालत गंभीर बताई है.


इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया, कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस द्वारा बस चालक की तलाश की जा रही है. वहीं परिजनों द्वारा इस मामले में जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर - Road accident on Agra Delhi highway

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.