ETV Bharat / state

दिल्ली में आई तेज हवाओं से सड़क पर पेड़ गिरा, एक स्कूटी चालक की मौत - RAIN DUST STORM IN DELHI - RAIN DUST STORM IN DELHI

RAIN IN DELHI: दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में तेज हवा के कारण अचानक बड़ा सफेदे का पेड़ सड़क पर गिर गया. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक पेड़ के नीचे दब गए. जिसमें एक की मौत हो गई.

दिल्ली में आई तेज हवाओं से सड़क पर पेड़ गिरा
दिल्ली में आई तेज हवाओं से सड़क पर पेड़ गिरा (Etv Bharat REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 10:24 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप है. बुधवार को तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया था. लेकिन शाम को मौसम ने करवट ली और यहां आंधी और बारिश से मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, इस बीच दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में इब्राहिमपुर यमुना पुश्ता सड़क पर तेज हवा के कारण अचानक बड़ा सफेदे का पेड़ सड़क पर गिर गया. इस दौरान स्कूटी पर सवार दो युवक पेड़ के नीचे दब गए. इस हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि, दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय पुष्पेंद्र रावत इब्राहिमपुर में खेतों में ट्यूबल पर नहा कर वापस घर की तरफ लौट रहा था. इस दौरान अचानक तेज हवा का झोंका आया और एक भारी भरकम पेड़ उनके ऊपर गिर गया. जिससे स्कूटी पर सवार दोनों युवकों में पुष्पेंद्र रावत की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है.

अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक पुष्पेंद्र रावत ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. वह वर्तमान में इब्राहिमपुर गांव की सुशांत विहार कॉलोनी में रह रहा था. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, रास्ते से पेड़ को हटाने का काम भी जारी है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां सफेदे के बड़े-बड़े पेड़ हैं. पेड़ों की जड़ों में आग भी लगाई गई है. वन विभाग इस आग पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. साथ ही जर्जर हो रहे पेड़ों को भी नहीं हटाता है, जिसके कारण हादसों का डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप है. बुधवार को तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया था. लेकिन शाम को मौसम ने करवट ली और यहां आंधी और बारिश से मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, इस बीच दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में इब्राहिमपुर यमुना पुश्ता सड़क पर तेज हवा के कारण अचानक बड़ा सफेदे का पेड़ सड़क पर गिर गया. इस दौरान स्कूटी पर सवार दो युवक पेड़ के नीचे दब गए. इस हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि, दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय पुष्पेंद्र रावत इब्राहिमपुर में खेतों में ट्यूबल पर नहा कर वापस घर की तरफ लौट रहा था. इस दौरान अचानक तेज हवा का झोंका आया और एक भारी भरकम पेड़ उनके ऊपर गिर गया. जिससे स्कूटी पर सवार दोनों युवकों में पुष्पेंद्र रावत की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है.

अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक पुष्पेंद्र रावत ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. वह वर्तमान में इब्राहिमपुर गांव की सुशांत विहार कॉलोनी में रह रहा था. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, रास्ते से पेड़ को हटाने का काम भी जारी है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां सफेदे के बड़े-बड़े पेड़ हैं. पेड़ों की जड़ों में आग भी लगाई गई है. वन विभाग इस आग पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. साथ ही जर्जर हो रहे पेड़ों को भी नहीं हटाता है, जिसके कारण हादसों का डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.