ETV Bharat / state

तपती दोपहरी में प्रचार-प्रसार में जुटा सिंधिया परिवार, आदिवासियों के साथ ज्योतिरादित्य ने बजाया ढोल - Scindia Royal Family Campaign - SCINDIA ROYAL FAMILY CAMPAIGN

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में अगर प्रचार-प्रसार की बात की जाए तो सिंधिया राजघराना जी तोड़ प्रचार में जुटा हुआ है. एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसंपर्क करने हर गली-मोहल्ला पहुंच रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया और बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी तपती दोपहरी में पिता के लिए प्रचार में जुटे हैं.

SCINDIA ROYAL FAMILY CAMPAIGN
तपती दोपहरी में प्रचार-प्रसार में जुटा सिंधिया परिवार, आदिवासियों के साथ ज्योतिरादित्य ने बजाया ढोल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 5:09 PM IST

तपती दोपहरी में प्रचार-प्रसार में जुटा सिंधिया परिवार

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. सिंधिया अकेले ही बल्कि उनका पूरा परिवार धुआंधार प्रचार कर रहा है. इस दौरान पूरे सिंधिया परिवार के अलग-अलग रंग प्रचार में देखने मिल रहे हैं. ऐसे में गर्मी के पारा के साथ चुनावी पारा भी हाई हो गया है. प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना जनसम्पर्क तेज कर दिया है. भरी दोपहरी में सिंधिया राजघराने के सदस्य जनता से जनसम्पर्क करने में जुटे हुए हैं.

सुबह जिम, फिर क्षेत्र में निकले महाआर्यमन

शिवपुरी पहुंचते ही महाआर्यमन सिंधिया ने अपने पिता के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया था. इसके बाद दूसरे दिन सुबह महाआर्यमन सिंधिया सबसे पहले जिम पहुंचे. जहां उन्होंने जिम करने वाले लोगों से चर्चा की. महाआर्यमन सिंधिया शहर के वार्ड क्रमांक 26 और 22 में पहुंचे. यहां उनका नपा उपाध्यक्ष पुत्र राहुल व्यास ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद महाआर्यमन ने पैदल वार्ड का भ्रमण किया. इसके साथ ही महाआर्यमन नीलगर चौराहा क्षेत्र के बाजार में भी पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से चर्चा कर भाजपा को वोट करने की अपील की.

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने किया प्रचार-प्रसार

गुना-शिवपुरी से लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने पिछोर विधानसभा के भौंती कस्बे में पहुंचकर अपने पति का प्रचार-प्रसार किया. यहां उन्होंने लोगों से भाजपा के लिए वोट करने की अपील की. यहां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने क्षेत्र की जनता और उनके बीच 30 साल का नाता बताया है. उन्होंने महिलाओं से की आगामी 7 मई को कमल के फूल पर वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि जैसे महाराज आपका हर सुख-दुख में साथ देते हैं, वैसे ही आप भी महाराज का ध्यान रखें.

यहां पढ़ें...

भगवान महावीर की यात्रा देख सिंधिया ने रोक लिया काफिला, कार से उतरकर भगवान की आरती की

चुनाव प्रचार के दौरान ढोल बजाकर जमकर थिरके सिंधिया, ग्रामीण आदिवासी भी झूमकर नाचे

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासी के बीच पहुंचकर बजाया ढोल

केंद्रीय मंत्री व गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार दौरे कर क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहे हैं. सिंधिया गुना से निकलकर बमोरी विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर आदिवासियों से मुलाकीत की. इस दौरान सिंधिया सुअटोर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सभा में घुसते ही दो ढोल देखे और आदिवासी भाई बहनों के साथ उन्होंने ढोल बजाकर जमकर आनंद लिया.

तपती दोपहरी में प्रचार-प्रसार में जुटा सिंधिया परिवार

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. सिंधिया अकेले ही बल्कि उनका पूरा परिवार धुआंधार प्रचार कर रहा है. इस दौरान पूरे सिंधिया परिवार के अलग-अलग रंग प्रचार में देखने मिल रहे हैं. ऐसे में गर्मी के पारा के साथ चुनावी पारा भी हाई हो गया है. प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना जनसम्पर्क तेज कर दिया है. भरी दोपहरी में सिंधिया राजघराने के सदस्य जनता से जनसम्पर्क करने में जुटे हुए हैं.

सुबह जिम, फिर क्षेत्र में निकले महाआर्यमन

शिवपुरी पहुंचते ही महाआर्यमन सिंधिया ने अपने पिता के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया था. इसके बाद दूसरे दिन सुबह महाआर्यमन सिंधिया सबसे पहले जिम पहुंचे. जहां उन्होंने जिम करने वाले लोगों से चर्चा की. महाआर्यमन सिंधिया शहर के वार्ड क्रमांक 26 और 22 में पहुंचे. यहां उनका नपा उपाध्यक्ष पुत्र राहुल व्यास ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद महाआर्यमन ने पैदल वार्ड का भ्रमण किया. इसके साथ ही महाआर्यमन नीलगर चौराहा क्षेत्र के बाजार में भी पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से चर्चा कर भाजपा को वोट करने की अपील की.

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने किया प्रचार-प्रसार

गुना-शिवपुरी से लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने पिछोर विधानसभा के भौंती कस्बे में पहुंचकर अपने पति का प्रचार-प्रसार किया. यहां उन्होंने लोगों से भाजपा के लिए वोट करने की अपील की. यहां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने क्षेत्र की जनता और उनके बीच 30 साल का नाता बताया है. उन्होंने महिलाओं से की आगामी 7 मई को कमल के फूल पर वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि जैसे महाराज आपका हर सुख-दुख में साथ देते हैं, वैसे ही आप भी महाराज का ध्यान रखें.

यहां पढ़ें...

भगवान महावीर की यात्रा देख सिंधिया ने रोक लिया काफिला, कार से उतरकर भगवान की आरती की

चुनाव प्रचार के दौरान ढोल बजाकर जमकर थिरके सिंधिया, ग्रामीण आदिवासी भी झूमकर नाचे

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासी के बीच पहुंचकर बजाया ढोल

केंद्रीय मंत्री व गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार दौरे कर क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहे हैं. सिंधिया गुना से निकलकर बमोरी विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर आदिवासियों से मुलाकीत की. इस दौरान सिंधिया सुअटोर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सभा में घुसते ही दो ढोल देखे और आदिवासी भाई बहनों के साथ उन्होंने ढोल बजाकर जमकर आनंद लिया.

Last Updated : Apr 22, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.