ETV Bharat / state

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा - science exhibition in didwana

डीडवाना कुचामन जिले में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की ओर से विभिन्न प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए.

national science day in didwana,  science exhibition in didwana
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 7:03 PM IST

कुचामनसिटी. डीडवाना में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई. इसमें विधार्थियों ने मंगल यान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अपशिष्ट से बिजली बनाने, टेलिस्कोप, ड्रिप इरिगेशन जैसे कई लाइव प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए.

28 फरवरी को देशभर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर डीडवाना कुचामन जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. विज्ञान प्रदर्शनी में विधार्थियों और आमजन को विज्ञान से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया. इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम 'विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी' पर आधारित थी. प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल्स को देखकर अतिथियों ने देश के भविष्य के वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई की.

इसे भी पढ़ें-विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पाने वाले पहले भारतीय थे सीवी रमन

प्रोफेसर सियाराम शर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी. उन्हें 1930 में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार भी प्रदान किया गया था. सर सीवी रमन की इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में हर साल विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आयोजन के दौरान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को विज्ञान के लिए अपना योगदान देने का संकल्प दिलाया गया. विज्ञान दिवस के मौके पर बच्चों ने कागज एवं पत्तों की सहायता से सृजनात्मक कार्य करते हुए फूल, तितली आदि बनाकर इसकी विशेषता के बारे में बताया.

कुचामनसिटी. डीडवाना में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई. इसमें विधार्थियों ने मंगल यान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अपशिष्ट से बिजली बनाने, टेलिस्कोप, ड्रिप इरिगेशन जैसे कई लाइव प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए.

28 फरवरी को देशभर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर डीडवाना कुचामन जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. विज्ञान प्रदर्शनी में विधार्थियों और आमजन को विज्ञान से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया. इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम 'विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी' पर आधारित थी. प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल्स को देखकर अतिथियों ने देश के भविष्य के वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई की.

इसे भी पढ़ें-विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पाने वाले पहले भारतीय थे सीवी रमन

प्रोफेसर सियाराम शर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी. उन्हें 1930 में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार भी प्रदान किया गया था. सर सीवी रमन की इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में हर साल विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आयोजन के दौरान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को विज्ञान के लिए अपना योगदान देने का संकल्प दिलाया गया. विज्ञान दिवस के मौके पर बच्चों ने कागज एवं पत्तों की सहायता से सृजनात्मक कार्य करते हुए फूल, तितली आदि बनाकर इसकी विशेषता के बारे में बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.