रुद्रपुर: उत्तराखंड में इन दिनों मानसून सीजन चल रहा है. मौसम विभाग ने बारिश का लेकर अलर्ट जारी किया है. उधम सिंह नगर में 21 और 22 जुलाई को जनपद में भारी वर्षा और गर्जना के साथ बिजली चमकने के पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके बाद जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने 22 जुलाई को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र सहित 1 से 12 तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. निर्देश का पालन न करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
पहाड़ी जनपदों में हो रही मूसलाधार बारिश से तराई के नदी नाले उफान में चल रहे हैं. उधम सिंह नगर जनपद में बहने वाली नदी और नाले में भी अचानक पानी बढ़ने लगता है. मौसम विभाग ने जनपद उधम सिंह नगर में 21 जुलाई और 22 जुलाई को भारी से भारी बारिश के साथ गर्जना के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई है. जिसके चलते जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने जनपद के 1 से 12 तक के स्कूल और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.
उन्होंने जनपद के सभी तहसीलों को निर्देश देते हुए कहा की निर्देश का कड़ाई से पालन कराया जाए. निर्देश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, दो सप्ताह पूर्व पहाड़ी जनपद सहित उधम सिंह नगर में हुई 48 घंटे बारिश के बाद खटीमा और सितारगंज के क्षेत्रो में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. साथ ही जनपद के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया था. लोगों को रेस्क्यू के लिए जनपद में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस, फायर की टीम को लगाया गया था.