हिसार: जिले के आदमपुर क्षेत्र के राजकीय विद्यालय में स्कूल के चौकीदार का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
शिक्षक और हेडमास्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप: दरअसल ये पूरा मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के मोठसरा गांव का है. मामले में पार्ट टाइम कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान मुकेश संदोल ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार गांव के सरकारी स्कूल में ही राजेश चौकीदार के पोस्ट पर था, जिसका शव स्कूल में मिला है. शिकायत के मुताबिक स्कूल के हेडमास्टर, शिक्षक और स्कूल के चौकीदार राजेश के प्रताड़ित करते थे. राजेश ने अपनी पत्नी को बताया था कि तीनों लोग उसे शौचालयों की साफ-सफाई करने के लिए मजबूर करते है, जबकि यह काम उसकी नहीं थी. इस काम के लिए स्कूल मे कोई कर्मचारी नहीं रखा हुआ है, इसलिए वे लोग राजेश से ये काम करवाते थे.
मृतक के परिजनों का नौकरी और मुआवजे की मांग: गांव वालों की मानें तो राजेश ने खुदकुशी की है. मरने से पहले उसने अपना एक ऑडियो और सुसाइड नोट अपने एक ग्रूप में शेयर किया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. पुलिस इसे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. वहीं, स्कूल प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के परिजन पचास लाख रुपया और एक नौकरी की मांग कर रहे हैं.
फौजी के सुसाइड के विरोध में धरना: इधर, हिसार में डीसी आफिस कर्मचारी और पूर्व फौजी राजकुमार के खुदकुशी के विरोध में मृतक के परिजन हिसार के लघुसचिवालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. इस केस में मृत फौजी के परिजनों ने तत्कालीन डीएसपी सहित अन्य के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मामले में डीसी ने परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया है. हालांकि सोमवार को मृतक के परिजनों के साथ भीम आर्मी सीपीआईएम, बीएसपी, अखिल भारतीय किसान भयाणा खाप जय किसान संगठन धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: हांसी में ASI का शव मिलने सनसनी, लाश के पास मिली सर्विस रिवॉल्वर
ये भी पढ़ें: रोहतक: खेतों में गड़ा मिला लापता युवती का शव, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं