ETV Bharat / state

दून वासियों के लिए जरूरी खबर! स्कूलों के टाइमिंग में होगा बदलाव, जानिए क्यों लिया जा रहा ये फैसला - Dehradun School Timing Change - DEHRADUN SCHOOL TIMING CHANGE

School Timing Change in Dehradun देहरादून शहर में जाम लगना आम है. खासकर स्कूलों के खुलने और बंद होने के दौरान तो ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है. लिहाजा, अब ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है.

School Timing Will be Changed
देहरादून में स्कूली बच्चे (फोटो- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 7:09 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 10:51 PM IST

जानकारी देते देहरादून एसएसपी अजय सिंह (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: पुलिस ने दून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. जिसके तहत दून शहर के 21 स्कूल सुबह 7 बजे से खुलने शुरू होंगे. जबकि, दोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक सभी की छुट्टी हो जाएगी. स्कूल खुलने का समय 15 मिनट और छुट्टी का समय 30 मिनट पहले कर दिया गया है. यह बदलाव 19 जुलाई से एक हफ्ते के लिए ट्रायल के तौर पर लागू होगा. इस नई टाइमिंग के दायरे में 26 हजार 500 से ज्यादा छात्र आ रहे हैं. इसके लिए 5 जोन बनाए गए हैं. सभी जोनों के स्कूलों के खुलने और छुट्टी की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

बता दें कि देहरादून के ट्रैफिक प्लान को लेकर पुलिस की स्कूलों के साथ तीन बार बैठक हो चुकी है. स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय पार्किंग की सुविधा व छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर नया प्लान तैयार किया गया है. ट्रैफिक के नए प्लान के तहत 21 बड़े स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. इसके लिए 5 जोन बनाए गए हैं. जिसमें कर्जन रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड, राजपुर रोड और नेहरू कॉलोनी जोन है. यदि एक जोन में कोई स्कूल 7:15 बजे खुलता है तो उसके आसपास के स्कूल 15 से 20 मिनट देरी से खुलेंगे और छुट्टी में भी यही अंतर रखा गया है. पहले ज्यादातर स्कूल सुबह 7:15 से खुलने शुरू होते थे, लेकिन अब 15 मिनट पहले यानी 7 बजे से खुलने शुरू होंगे.

दून पुलिस ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव के लिए तैयार किए गए प्लान में क्षेत्रवार स्कूल और छात्रों की संख्या का आकलन किया है. इसके साथ ही स्कूलों में पार्किंग की क्षमता, स्कूल बस और वैन की संख्याओं को भी देखा गया. ताकि, यह स्पष्ट किया जा सके कि किस क्षेत्र में कैसा दबाव है? ट्रैफिक में सुधार के लिए स्कूलों की टाइमिंग क्या तय करना उचित रहेगा? छात्रों की सर्वाधिक संख्या राजपुर रोड क्षेत्र में है. छात्र संख्या में दूसरे स्थान पर कर्जन रोड (डालनवाला) क्षेत्र है. जबकि, छात्रों की आवाजाही के मामले में सुभाष रोड क्षेत्र का स्थान तीसरा है.

जोन के हिसाब से स्कूल

  • कर्जन रोड जोन- ब्रुकलिन, ब्राइटलैंड, दून ब्लॉसम स्कूल, कारमन, दून इंटरनेशनल
  • ईसी रोड जोन- हिल ग्रेंज स्कूल, मार्शल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल और एसजीआरआर
  • सुभाष रोड जोन - हेरिटेज, सेंट थॉमस, जसवंत मॉडर्न, सीजेएम, सेंट थॉमस
  • राजपुर रोड जोन- पाइन हॉल स्कूल, जीजीआईसी, सेंट जोजफ्स, स्कॉलर होम और ग्रेस एकेडमी
  • नेहरू कॉलोनी जोन- शेरवुड और समर वैली स्कूल

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर में यातायात की समस्या सभी के लिए है. यातायात की व्यवस्था को सही करने के लिए कई तरह के सुझाव आए थे, जिसके बाद कई दौर की बैठक हुई और बैठक में स्कूलों के टाइमिंग को लेकर निर्णय लिया गया है. पहले चरण में 21 स्कूलों को शामिल किया गया है. जिनका समय में बदलाव किया गया है. जो 19 जुलाई से लागू होगा, जिससे जाम की स्थिति में कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-

जानकारी देते देहरादून एसएसपी अजय सिंह (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: पुलिस ने दून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. जिसके तहत दून शहर के 21 स्कूल सुबह 7 बजे से खुलने शुरू होंगे. जबकि, दोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक सभी की छुट्टी हो जाएगी. स्कूल खुलने का समय 15 मिनट और छुट्टी का समय 30 मिनट पहले कर दिया गया है. यह बदलाव 19 जुलाई से एक हफ्ते के लिए ट्रायल के तौर पर लागू होगा. इस नई टाइमिंग के दायरे में 26 हजार 500 से ज्यादा छात्र आ रहे हैं. इसके लिए 5 जोन बनाए गए हैं. सभी जोनों के स्कूलों के खुलने और छुट्टी की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

बता दें कि देहरादून के ट्रैफिक प्लान को लेकर पुलिस की स्कूलों के साथ तीन बार बैठक हो चुकी है. स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय पार्किंग की सुविधा व छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर नया प्लान तैयार किया गया है. ट्रैफिक के नए प्लान के तहत 21 बड़े स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. इसके लिए 5 जोन बनाए गए हैं. जिसमें कर्जन रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड, राजपुर रोड और नेहरू कॉलोनी जोन है. यदि एक जोन में कोई स्कूल 7:15 बजे खुलता है तो उसके आसपास के स्कूल 15 से 20 मिनट देरी से खुलेंगे और छुट्टी में भी यही अंतर रखा गया है. पहले ज्यादातर स्कूल सुबह 7:15 से खुलने शुरू होते थे, लेकिन अब 15 मिनट पहले यानी 7 बजे से खुलने शुरू होंगे.

दून पुलिस ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव के लिए तैयार किए गए प्लान में क्षेत्रवार स्कूल और छात्रों की संख्या का आकलन किया है. इसके साथ ही स्कूलों में पार्किंग की क्षमता, स्कूल बस और वैन की संख्याओं को भी देखा गया. ताकि, यह स्पष्ट किया जा सके कि किस क्षेत्र में कैसा दबाव है? ट्रैफिक में सुधार के लिए स्कूलों की टाइमिंग क्या तय करना उचित रहेगा? छात्रों की सर्वाधिक संख्या राजपुर रोड क्षेत्र में है. छात्र संख्या में दूसरे स्थान पर कर्जन रोड (डालनवाला) क्षेत्र है. जबकि, छात्रों की आवाजाही के मामले में सुभाष रोड क्षेत्र का स्थान तीसरा है.

जोन के हिसाब से स्कूल

  • कर्जन रोड जोन- ब्रुकलिन, ब्राइटलैंड, दून ब्लॉसम स्कूल, कारमन, दून इंटरनेशनल
  • ईसी रोड जोन- हिल ग्रेंज स्कूल, मार्शल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल और एसजीआरआर
  • सुभाष रोड जोन - हेरिटेज, सेंट थॉमस, जसवंत मॉडर्न, सीजेएम, सेंट थॉमस
  • राजपुर रोड जोन- पाइन हॉल स्कूल, जीजीआईसी, सेंट जोजफ्स, स्कॉलर होम और ग्रेस एकेडमी
  • नेहरू कॉलोनी जोन- शेरवुड और समर वैली स्कूल

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर में यातायात की समस्या सभी के लिए है. यातायात की व्यवस्था को सही करने के लिए कई तरह के सुझाव आए थे, जिसके बाद कई दौर की बैठक हुई और बैठक में स्कूलों के टाइमिंग को लेकर निर्णय लिया गया है. पहले चरण में 21 स्कूलों को शामिल किया गया है. जिनका समय में बदलाव किया गया है. जो 19 जुलाई से लागू होगा, जिससे जाम की स्थिति में कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 15, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.