रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ में स्कूली छात्रों ने एक क्रिमिनल गैंग बनाया है. सोशल मीडिया पर बनाए गए इस गैंग के ग्रुप में कई छात्र शामिल हैं. ये ऐसे छात्र हैं, जो घर से कह कर तो स्कूल जाने के लिए निकलते हैं लेकिन स्कूल जाकर पढ़ाई करने की बजाय नशा करना शुरू कर देते हैं. नशे में ये लोग लोगों से मारपीट भी करते हैं. रामगढ़ थाना क्षेत्र के जारा टोला में स्थानीय युवकों से हुई मारपीट के बाद इस गिरोह का पता चला. छात्रों ने इस गिरोह का नाम डोमिनिक क्रिमिनल गैंग रखा है.
दरअसल, जारा टोला में इस गैंग के स्कूली छात्रों और उनके दोस्तों को नशा करने से रोकना स्थानीय युवकों को महंगा पड़ गया. जैसे ही स्थानीय युवकों ने उन्हें नशा करने से रोका तो उन लोगों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया और उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जब तक मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते मारपीट कर रहे स्कूली छात्र वहां से भाग निकले.
लोगों के मुताबिक, शहर के कई मोहल्लों के इन स्कूली छात्रों और लड़कों ने इंस्टाग्राम पर एक नया आपराधिक ग्रुप बनाया है, जिसका नाम डोमिनिक क्रिमिनल गैंग रखा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छात्रों के बैग से कॉपी किताबों के साथ-साथ पैन कार्ड, चाकू और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है और इंस्टाग्राम आईडी से इन युवकों की पहचान करने में जुटी है.
एक स्थानीय युवक ने बताया कि कुछ छात्र नशा कर रहे थे, इस दौरान स्थानीय युवकों ने इसका विरोध किया, विरोध के बाद उन छात्रों ने तीनों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें दो का सिर फट गया और तीसरे की पूरी पीठ पर छाले पड़ गए. नशा करने वाले छात्र काफी आक्रोशित थे.
रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो बैग में कई आपत्तिजनक सामान मिले. पूरे मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. स्कूल बैग के साथ कई युवकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, चाकू और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह नशेड़ी युवकों का गिरोह है. थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें: