भोजपुर : बिहार के आरा में स्कूल की सफाई के दौरान कर्मचारी की पैर फिसलने से मौत हो गई. आरा सदर अस्पताल में मृत चपरासी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बारे में बताया गया है कि इमादपुर थाना क्षेत्र के सहीपारा गांव के रहने वाले रामू राम, चौरी हाई स्कूल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर तैनात थे. शनिवार को स्कूल खोलकर दो मंजिला इमारत पर चढ़कर झोल साफ कर रहे थे, तभी पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गए.
आरा में स्कूल के चपरासी की मौत : गिरने के बाद रामू राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजन जब तक पहुंचते और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
रोज की तरह आज भी सफाई के लिए पहुंचे थे : मृतक के पुत्र पवन कुमार बताया कि हर दिन की तरह आज भी पिताजी स्कूल में सुबह सफाई करने पहुंच गए थे. वह दो मंजिली इमारत पर चढ़कर साफ-सफाई कर रहे थे, तभी पैर फिसल गया जिससे उनकी मौत हो गई. सरकार को हमारे परिवार की ओर देखने की जरूरत है.
क्या बोले DEO? : मामले में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी चंदन प्रभाकर ने बताया कि, ''पियून की मौत की जानकारी मिली है, यह बेहद ही दुखद है. मौत कैसे हुई है इसकी भी जांच की जा रही है. उसके बाद मृत चपरासी के परिजनों को उचित मुआवजा व नियमानुसार अनुकंपा की नौकरी देने का प्रयास किया जाएगा.''
ये भी पढ़ें :-
भोजपुर: ट्रेन की चपेट में आने से चपरासी की मौत, परिजनों में कोहराम